मैंने गलत शॉट खेला…
मैच के बाद केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मेरे पर समझाने के लिए कुछ नहीं है, हम सभी ने देखा कि क्या हुआ? मैं इस प्रयास से काफी निराश हूं। मैं दोषी हूं, मैंने गलत शॉट खेला। वहीं उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के एलबीडब्ल्यू पर कहा कि वह बहुत निश्चित नहीं था। उसने कहा कि ये अंपायर का फैसला हो सकता है। मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था। हमारे बीच यही चर्चा हुई थी।
हम इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं- रहाणे
छोटा सा रन चेज भी नहीं कर पाने को लेकर रहाणे ने कहा कि हमारे दिमाग में नेट रन रेट नहीं था। हमारी ओर से बल्लेबाजी इकाई ने वास्तव में खराब बल्लेबाजी की, हम इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया और पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को 111 पर रोक दिया। इस विकेट पर फुल फेस से बल्लेबाजी करना बेहतर था, लेकिन स्वीप खेलना काफी कठिन था। हम लापरवाह थे…
उन्होंने आगे कहा कि हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस समय मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं। यह हमारे लिए आसान लक्ष्य था। जब मैं ऊपर जाता हूं तो खुद को शांत रखने की जरूरत होती है और फिर सोचता हूं कि लड़कों से क्या कहना है। अभी भी सकारात्मक रहना है। टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है। इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा।