scriptPBKS vs vs MI Pitch Report: जयपुर में पंजाब-मुंबई की महाभिड़ंत, फिर कूटेंगे बल्‍लेबाज या घूमेगी गेंद, पढ़ें पिच रिपोर्ट | PBKS vs vs MI ipl 2025 match no 69 Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs vs MI Pitch Report: जयपुर में पंजाब-मुंबई की महाभिड़ंत, फिर कूटेंगे बल्‍लेबाज या घूमेगी गेंद, पढ़ें पिच रिपोर्ट

PBKS vs vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 में सोमवार 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना होगा। क्‍वालीफायर 1 के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। इस मैच से पहले पढ़ें सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट।

भारतMay 25, 2025 / 11:29 am

lokesh verma

PBKS vs MI Pitch Report

जयपुर का सवाई मानसिंह स्‍टेडियम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब समाप्ति की ओर है। इस चरण का सेकंड लास्‍ट मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में सोमवार 26 मई को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्‍स का सामना हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से होगा। इन दोनों टीमों के लिए ही क्‍वालीफायर 1 के लिहाज से ये मैच बेहद महत्‍वपूर्ण है। ऐसें क्रिकेट फैंस को एक कड़ा मैच देखने को मिल सकता है। आइये मैच से पहले आपको जयपुर की पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम की बात करें तो यहां आउटफील्ड बहुत खूबसूरत है। हालांकि पिच पर थोड़ी घास भी देखने को मिली है, जो तेज गेंदबाजों के लिए पर्याप्‍त नहीं है। अगर वह सही लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करें तो उन्‍हें शुरुआत में कुछ मदद जरूर मिल सकती है। इस सीजन के कुछ मैच छोड़ दिए जाएं तो यहां की पिच पर बल्‍लेबाजों का बोलबाला रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्‍स मुकाबला भी हाईस्‍कोरिंग होने की पूरी उम्‍मीद है।

टॉस की भूमिका रहेगी अहम

जयपुर में शाम को खेले जा रहे मैचों की दूसरी पारी में ओस देखने को मिल रही है, जिसका फायदा टॉस जीतने वाली टीमों को मिलता है। मुंबई बनाम पंजाब के मुकाबले में टॉस अहम रहेगा। टॉस जीतने वाला कप्‍तान पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुनना चाहेगा। इससे दूसरी पारी में गेंदबाजों को ग्रिप करने में मुश्किल होगी और बल्‍लेबाज तेजी से रन बना सकेंगे।
यह भी पढ़ें

आरसीबी फैंस के लिए गुड न्‍यूज, आईपीएल के प्लेऑफ से पहले टीम में हुई इस खतरनाक गेंदबाज की वापसी

पंजाब किंग्स टीम

नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार विशाक, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।

मुंबई इंडियंस टीम

सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेल्टन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, राज बावा, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, जसप्रित बुमरा, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कॉर्बिन बॉश, रघु शर्मा।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs vs MI Pitch Report: जयपुर में पंजाब-मुंबई की महाभिड़ंत, फिर कूटेंगे बल्‍लेबाज या घूमेगी गेंद, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो