scriptGT vs LSG: Phalodi Satta Bazar की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में यह टीम मारेगी बाज़ी | Phalodi Satta Bazar prediction for GT vs LSG match today at IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

GT vs LSG: Phalodi Satta Bazar की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में यह टीम मारेगी बाज़ी

GT vs LSG Match Prediction: आईपीएल में प्लेऑफ में चार टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली हैं। आज गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। ऐसे में मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आज के मैच में किस टीम को जीत मिलेगी।

अहमदाबादMay 22, 2025 / 11:04 am

Tanay Mishra

GT vs LSG match prediction according to Phalodi Satta Bazar

GT vs LSG match prediction according to Phalodi Satta Bazar

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) के 18वें सीज़न में चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली हैं। ऐसे में अब इन चारों टीमों की कोशिश टॉप-2 में लीग स्टेज खत्म करने की रहेगी, जिससे फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 के रूप में दो मौके मिले। आज, गुरुवार, 22 मई को इस टूर्नामेंट का 64वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर खेला जाएगा। गुजरात ने 12 मैचों में 9 जीत और 18 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस समय गुजरात पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं लखनऊ के 12 मैचों में 5 जीत के साथ 10 पॉइंट्स हैं और वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि आज के मैच में कौनसी टीम बाज़ी मारेगी।

भविष्यवाणी: आज के मैच ने कौनसी टीम मारेगी बाज़ी?

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार जीटी और एलएसजी के बीच होने वाले आज के मैच में जीटी के बाज़ी मारने की संभावना है। इस साल गुजरात की टीम शानदार खेल रही है और अभी तक सिर्फ 3 ही मैच हारे हैं। आज के मैच में जीत के साथ गुजरात की टीम न सिर्फ पॉइंट्स टेबल में अपना पहला स्थान बरकरार रखेगी, बल्कि क्वालीफायर-1 में पहुंचना भी लगभग सुनिश्चित कर लेगी। हालांकि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं और इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है।

लखनऊ से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी गुजरात की टीम

आईपीएल 2025 में गुजरात और लखनऊ का पहले भी आमना-सामना हो चुका है, जिसमें लखनऊ को 6 विकेट से जीत मिली थी। ऐसे में गुजरात की टीम लखनऊ से इस हार का बदला लेना चाहेगी।
sai-jos-shubhman

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs LSG: Phalodi Satta Bazar की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में यह टीम मारेगी बाज़ी

ट्रेंडिंग वीडियो