scriptPBKS vs DC: दिल्ली को हरा टेबल टॉप करना चाहेगा पंजाब, अय्यर के खेलने पर सस्पेंस, देखें संभावित प्लेइंग 11 | Punjab Kings vs Delhi Capitals Playing 11 team prediction dream 11 PBKS vs DC Jaipur | Patrika News
क्रिकेट

PBKS vs DC: दिल्ली को हरा टेबल टॉप करना चाहेगा पंजाब, अय्यर के खेलने पर सस्पेंस, देखें संभावित प्लेइंग 11

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम का अगला मुकाबला शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अपने निराशाजनक सीज़न का अंत एक अच्छी जीत के साथ करना चाहेगी।

भारतMay 23, 2025 / 12:06 pm

Siddharth Rai

पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स (Photo – IPL official Site)

Punjab Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025: 11 साल के लंबे इंतज़ार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी पंजाब किंग्स की नज़र अब शीर्ष दो में जगह बनाने पर है। फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज़ पंजाब की कोशिश रहेगी कि वह अपने अगले दो मुकाबले जीतकर क्वालिफायर-1 में स्थान सुनिश्चित करे, जिससे सीधे फाइनल में पहुंचने का अवसर प्राप्त हो सके।

संबंधित खबरें

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स टीम का अगला मुकाबला शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अपने निराशाजनक सीज़न का अंत एक अच्छी जीत के साथ करना चाहेगी।
पंजाब किंग्स ने इस सीज़न में अब तक 12 मैचों में 17 अंक हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने हर विभाग में संतुलित प्रदर्शन किया है। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 175 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं, जबकि प्रभसिमरन सिंह (458 रन) और प्रियांश आर्य (356 रन) की निरंतरता ने बल्लेबाज़ी क्रम को मजबूती प्रदान की है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस की वापसी ने टीम की गहराई को और मजबूत किया है।
तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने 16 विकेट लेकर आक्रमण की अगुवाई की है। वहीं, स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और ऑलराउंडर हरप्रीत बरार ने शानदार संतुलन बनाए रखा है। बरार ने पिछले मैच में मात्र 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जो उनकी प्रभावशीलता को दर्शाता है।
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीज़न की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले नौ मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ टीम का अभियान पटरी से उतर गया। बल्लेबाज़ी मुख्य रूप से केएल राहुल (504 रन) पर निर्भर रही है। अभिषेक पोरेल और अक्षर पटेल ने कभी-कभार उपयोगी योगदान दिया है। प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति टीम को भारी पड़ी है, हालांकि मुस्तफिजुर रहमान और कुलदीप यादव ने गेंदबाज़ी में संयम बनाए रखने की कोशिश की है।
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम आम तौर पर तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती उछाल और गति प्रदान करता है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाज़ों को खेलने में आसानी होती है। मैदान आमतौर पर उच्च स्कोरिंग के लिए जाना जाता है। शाम के समय ओस गिरने की संभावना के कारण लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मदद मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
पंजाब किंग्स –
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस/जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार शामिल हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / PBKS vs DC: दिल्ली को हरा टेबल टॉप करना चाहेगा पंजाब, अय्यर के खेलने पर सस्पेंस, देखें संभावित प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो