scriptRR vs MI: आज राजस्‍थान होगी बाहर या रोकेगी मुंबई का विजयरथ, सूर्यवंशी-सूर्यकुमार समेत इन प्‍लेयर्स पर रहेगी सबकी नजर | Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Match Number 50 today in ipl 2025 Vaibhav Suryavanshi Suryakumar Yadav | Patrika News
क्रिकेट

RR vs MI: आज राजस्‍थान होगी बाहर या रोकेगी मुंबई का विजयरथ, सूर्यवंशी-सूर्यकुमार समेत इन प्‍लेयर्स पर रहेगी सबकी नजर

RR vs MI: आईपीएल के 18वें सीजन में आज 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच से पहले जान लीजिये इन दोनों टीमों की सबसे बड़ी ताकत कौन से प्‍लेयर्स हैं।

भारतMay 01, 2025 / 11:40 am

lokesh verma

RR vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज गुरुवार 1 मई को हाईवोल्टेज मुकाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीम के बीच ये सीजन का 50वां मैच भारतीय समयानुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। प्लेऑफ में बने रहने के लिए राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं, प्लेऑफ में अपनी दावेदारी मजबूत करने के साथ ही साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को भी लगातार छठी जीत की तलाश होगी। आज के मुकाबले में सबकी नजर सूर्यवंशी और सूर्यकुमार के साथ यशस्‍वी जायसवाल और हाल ही में फॉर्म में आए रोहित शर्मा पर टिकी होंगी।

संबंधित खबरें

राजस्‍थान के लिए आज भी करो या मरो का मुकाबला

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स दोनों ही टीमों के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। राजस्थान रॉयल्स शुरुआती मैचों में जीती, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हुआ तो टीम अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई।
हालांकि, पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर पर 200 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की और प्लेऑफ में खुद को जीवित रखा है। वहीं, मुंबई शुरुआती पांच में से चार मैच हारने के बाद लगातार पांच जीत दर्ज करते हुए शानदार कमबैक किया है।

राजस्‍थान को वैभव और यशस्‍वी से फिर वैसी शुरुआत की उम्‍मीद

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स के लिए पूरा मैच एकतरफा कर दिया था। ऐसे में आज फिर एक बार सबकी नजर सूर्यवंशी पर होगी।
टीम उनसे कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। उनके साथ ही यशस्‍वी जायसवाल से भी राजस्‍थान को बड़ी पारी की उम्‍मीद है, जिन्‍होंने जीटी के खिलाफ महज 40 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें

पंजाब को जीतकर भी लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर पर BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना

रोहित और सूर्या पुरानी लय में लौटे

वहीं, मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह लगातार पांच मैचों में जीतकर विजयरथ पर सवार है। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी पुरानी लय में वापस आ चुके हैं। सूर्या ने एलएसजी के खिलाफ अर्धशतक तो उससे पहले हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाए थे।
वहीं, रोहित शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलते हुए मैच को एकतरफा कर दिया था। मुंबई को आज भी इन दोनों स्‍टार बल्‍लेबाजों से वैसी ही पारी की उम्‍मीद होगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs MI: आज राजस्‍थान होगी बाहर या रोकेगी मुंबई का विजयरथ, सूर्यवंशी-सूर्यकुमार समेत इन प्‍लेयर्स पर रहेगी सबकी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो