scriptIPL Mega Auction 2025: नीलामी में इन ऑलराउंडर को नहीं मिले खरीदार, ये हुए मालामाल | top five sold and unsold allrounders in ipl mega auction 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL Mega Auction 2025: नीलामी में इन ऑलराउंडर को नहीं मिले खरीदार, ये हुए मालामाल

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बाजी मारी, वहीं अन्य टीमें भी अपनी रणनीति के तहत इसमें पीछे नहीं रहीं। हालाकि कई ऐसे भी आलराउंडर रहे, जिन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी टीमों ने कोई रुचि नहीं दिखाई।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 08:05 pm

satyabrat tripathi

IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में जहां कई खिलाड़ी मालामाल हुए, वहीं केन विलियमसन और आदिल राशिद जैसे बड़े नाम आश्चर्यजनक रूप से बिना बिके रह गए। ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी के बीच शीर्ष स्तरीय प्रतिभावान ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल करने की होड़ सी रही।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने में कोलकाता नाइटराइडर्स ने बाजी मारी, वहीं अन्य टीमें भी अपनी रणनीति के तहत इसमें पीछे नहीं रहीं। हालािक कई ऐसे भी आलराउंडर रहे, जिन्हें खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी टीमों ने कोई रुचि नहीं दिखाई। आइए उन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के साथ जोड़ा और जो अब तक अनसोल्ड रहे।
यह भी पढ़े: IPL Mega Auction 2025: IPL के इस मशहूर ऑलराउंडर पर राजस्थान रॉयल्स ने लगाया दांव, 4.20 करोड़ में खरीदा

टॉप-5 सोल्ड ऑलराउंडर

वेंकटेश अय्यर (भारत)- 23.75 करोड़ में कोलकाता नाइटराइडर्स खरीदा
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) – 11 करोड़ में पंजाब किंग्स से जुड़े
रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 9.75 करोड़ रुपए चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल
लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)- 8.75 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा
हर्षल पटेल (भारत)- 8 करोड़ रुपए में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से जुड़े

टॉप-5 अनसोल्ड ऑलराउंडर (अधिक बेस प्राइस)

शार्दुल ठाकुर (भारत)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
मोईन अली (इंग्लैंड)- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
गस एटकिंसन (इंग्लैंड- बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)- बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL Mega Auction 2025: नीलामी में इन ऑलराउंडर को नहीं मिले खरीदार, ये हुए मालामाल

ट्रेंडिंग वीडियो