scriptRCB vs CSK मैच में कोहली-धोनी के साथ म्हात्रे ने रचा इतिहास, एक मुकाबले में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड | RCB vs CSK Match Highlights IPL Records Virat Kohli MS Dhoni Ayush Mhatre | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs CSK मैच में कोहली-धोनी के साथ म्हात्रे ने रचा इतिहास, एक मुकाबले में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

RCB vs CSK Match Record: बेंगलुरु में सीएसके के खिलाफ आरसीबी ने 2 रन करीबी जीत दर्ज की है। इस मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ युवा खिलाड़ी आयुष म्‍हात्रे ने कई बड़ें रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइये एक नजर डालते हैं इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड पर-

भारतMay 04, 2025 / 08:17 am

lokesh verma

RCB vs CSK Match Record: आईपीएल 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। बेंगलुरु में खेले गए इस हाईवोल्‍टेज मैच में आरसीबी ने 2 रन से करीबी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर ली है। इस मैच में आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 213 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में सीएसके 211 रन ही बना पाई। मैच के हीरो रोमारियो शेफर्ड ने जहां इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है तो विराट कोहली ने भी अपने 500 रन पूरे करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, एमएस धोनी ने भी एक छक्‍के के साथ एक रिकॉर्ड बनाया तो 17 वर्षीय आयुष म्‍हात्रे भी वैभव सूर्यवंशी के बाद सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इनके अलावा भी इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। आइये इस मैच में बने 10 कीर्तिमानों पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

सबसे ज़्यादा बार आईपीएल सीज़न में 500 से ज़्यादा रन

8 – विराट कोहली*
7 – डेविड वॉर्नर
6 – केएल राहुल
5 – शिखर धवन

आईपीएल में किसी टीम के खिलाफ 50 से ज़्यादा छक्के

61 – क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस
54 – क्रिस गेल बनाम केकेआर
50 – रोहित शर्मा बनाम डीसी
50 – एमएस धोनी बनाम आरसीबी*

सबसे कम उम्र के आईपीएल अर्धशतक

14 वर्ष 32 दिन – वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम जीटी, 2025
17 वर्ष 175 दिन – रियान पराग (आरआर बनाम डीसी, 2019
17 वर्ष 291 दिन – आयुष म्हात्रे (सीएसके) बनाम आरसीबी, 2025*
18 वर्ष 169 दिन – संजू सैमसन (आरआर) बनाम आरसीबी, 2013
18 वर्ष 169 दिन – पृथ्वी शॉ (डीसी) बनाम केकेआर, 2018
यह भी पढ़ें

मैं दोषी हूं… आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 2 रन से हारने के बाद एमएस धोनी ने बताया आखिर कहां हुई चूक

आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)

1 बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2021
1 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2016
1 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2019
2 बनाम एमआई, बेंगलुरु, 2013
2 बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*

आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे कम हार का अंतर (रनों के हिसाब से)

1 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2019
1 बनाम एमआई, हैदराबाद, 2019
2 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2025*
3 बनाम आरआर, चेन्नई, 2023
4 बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2018

सीएसके बनाम आरसीबी के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

165 – शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा, डीवाई पाटिल, 2022 (तीसरा विकेट)
159 – एम हसी और मुरली विजय, चेन्नई, 2011 (पहला विकेट)
114 – आयुष म्हात्रे और आर जडेजा, बेंगलुरु, 2025 (तीसरा विकेट)*
106 – एम हेडन और पार्थिव पटेल, ग्वालियर, 2009 (पहला विकेट)

इस आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज़्यादा विकेट गंवाने वाली टीम

20 – सीएसके*
19 – एसआरएच
18 – डीसी
17 – पीबीकेएस
15 – आरसीबी

आईपीएल पारी के 19-20 ओवर में सबसे ज़्यादा रन

54/0 – आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*
53/0 – डीसी बनाम जीटी, दिल्ली, 2024
51/0 – एमआई बनाम डीसी, वानखेड़े, 2024
49/0 – पंजाब किंग्‍स बनाम आरसीबी, दुबई, 2020
48/0 – आरसीबी बनाम पंजाब किंग्‍स, बैंगलोर, 2019

IPL में सीएसके के लिए सबसे महंगा ओवर

33 – खलील अहमद बनाम आरसीबी, 2025*
30 – लुंगी एनगिडी बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स, 2020
30 – सैम करन बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स, 2021
29 – डीजे ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस 2019

IPL इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

13 – यशस्वी जायसवाल (राजस्‍थान रॉयल्‍स) बनाम केकेआर, 2023
14 – केएल राहुल (पंजाब किंग्‍स) बनाम दिल्‍ली कैपिटल्‍स 2018
14 – पैट कमिंस (केकेआर) बनाम मुंबई इंडियंस 2022
14 – रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025*

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs CSK मैच में कोहली-धोनी के साथ म्हात्रे ने रचा इतिहास, एक मुकाबले में बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो