‘मैं रोनाल्डो का फैन’
आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ एम चिन्नस्वामी में प्लेयर ऑफ द मैच रहे मोहम्मद सिराज ने कहा कि मैं थोड़ा भावुक था। मैं यहां 7 साल था। मैंने लाल से नीली जर्सी पहनी थी और भावुक था, लेकिन एक बार जब मुझे गेंद मिली तो मैं ठीक था। उन्होंने कहा कि मैं रोनाल्डो का फैन हूं और इसलिए जश्न मनाया।
‘ब्रेक के दौरान अपने पर किया काम’
उन्होंने कहा कि मैं लगातार खेल रहा था, लेकिन ब्रेक के दौरान मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अपनी फिटनेस पर काम किया। एक बार जब मुझे गुजरात टाइटन्स ने चुना, तो मैंने आशीष भाई (आशीष नेहरा) से बात की। उन्होंने मुझे अपनी गेंदबाजी का आनंद लेने के लिए कहा और इशु भाई (इशांत शर्मा) ने मुझे बताया कि किस लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है। मेरी मानसिकता आत्मविश्वास रखने की है और फिर पिच मायने नहीं रखती। सिराज ने चटकाए तीन बड़े विकेट
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेहद उम्दा प्रदर्शन किया है। विराट कोहली के आउट होने के बाद सिराज ने महज 13 के स्कोर पर पडिक्कल को क्लीन बोल्ड किया। फिर 35 के स्कोर पर आरसीबी को तीसरा झटका फिल साल्ट को भी क्लीन बोल्ड करके दिया। इसके बाद सिराज ने 54 रन पर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे लिविंगस्टोन का विकेट निकाला। सिराज ने चार ओवर में महज 4.80 की इकॉनमी से तीन विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।