scriptRCB vs KKR Match Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें रहेगी बरकरार या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट? | RCB vs KKR IPL 2025 Spotlight on Virat Kohli as RCB host KKR to secure playoffs spot ajinkya rahane, rajat patidar | Patrika News
क्रिकेट

RCB vs KKR Match Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें रहेगी बरकरार या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट?

RCB vs KKR: IPL 2025 का 58वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शनिवार को खेला जाएगा।

भारतMay 16, 2025 / 06:37 pm

satyabrat tripathi

RCB vs KKR

RCB vs KKR

RCB vs KKR: IPL 2025 एक सप्ताह के निलंबन के बाद शनिवार को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के मैच के साथ वापसी कर रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्‍वाल‍िफाई करने के लिए दो ही अंक की दरकार है। हालांकि उसे कोलकाता नाइट राइडर्स की वापसी से सतर्क रहना होगा, जिसका इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। जानिए इस मैच से जुड़े अहम आंकड़े..

KKR पड़ती है चिन्‍नास्‍वामी में RCB पर भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के अभी तीन मैच बाकी हैं और दो जीत उनको शीर्ष दो में पहुंचा सकती है, जहां वे अधिकतम 22 अंक तक पहुंच सकते हैं। अगर वे दो मैच भी जीतते हैं तब भी वे शीर्ष दो में रहेंगे, जबकि एक जीत के साथ वह शीर्ष चार में पहुंच जाएंगे। अगर वे तीनों ही मैच हार जाते हैं तब भी बेहतर नेट रन रेट की वजह से वह क्‍वाल‍िफाई कर सकते हैं। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स अब अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकती है। इसके बाद उनको क्‍वाल‍िफाई करने के लिए अन्‍य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्‍छी बात यह है कि इस मैदान में उनका दबदबा है। इस मैदान पर उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 में से 8 मैच जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगातार छह जीत हासिल की है। हालांकि इनमें से पांच में विराट कोहली के बल्‍ले से अर्द्धशतक आया है।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी भारत की संभावित प्लेइंग-11, कोहली की जगह इस खिलाड़ी को दी जगह

स्‍पिन की तगड़ी टीमों के बीच मुकाबला

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन जोड़ी सुनील नरेन और वरुण चकवर्ती ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सुनील नरेन ने तो अपनी टीम के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे अधिक 27 विकेट लिए हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भी क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा हैं। जब ये दोनों टीम पिछली बार आमने-सामने हुई थी तब क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी से टीम को मैच जिताया था।

वेस्‍टइंडीज की इस जोड़ी से कोहली को बचना होगा

विराट कोहली का केकेआर के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की जोड़ी का सामना करना बड़ा दिलचस्प होगा। कोहली क्‍योंकि अच्‍छी लय में हैं तो मध्‍य ओवर में यह मुकाबला रोचक होगा। विराट कोहली ने सुनीन नरेन के खिलाफ IPL में 17 पारियों में 34 की औसत से 136 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं। वहीं आंद्रे रसेल के खिलाफ उन्‍होंने 14 पारियों में 40.3 की औसत से 121 रन बनाए हैं जबकि तीन बार आउट हुए हैं।

अजिंक्य रहाणे बनाम भुवनेश्‍वर और क्रुणाल

अजिंक्‍य रहाणे ने इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अहम योगदान दिया है। उनको पावरप्‍ले में भुवनेश्‍वर कुमार का सामना करना होगा और मध्‍य ओवरों में क्रुणाल का। दोनों के ही सामने अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड खास नहीं है। भुवनेश्‍वर कुमार के खिलाफ उन्‍होंने 18 पारियों में 14.9 की खराब औसत से 104 रन ही बनाए हैं, जबकि 7 बार आउट हुए हैं। वहीं क्रुणाल के खिलाफ उन्‍होंने 10 पारियों में 15.3 की खराब औसत से 61 रन ही बनाए हैं, जबकि चार बार आउट हुए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB vs KKR Match Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें रहेगी बरकरार या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट?

ट्रेंडिंग वीडियो