बीसीसीआई ने दी थी घर जाने की सलाह
धर्मशाला में सुरक्षा चिंताओं के कारण पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद दोनों टीमों को स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया गया। आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किए जाने के बाद सभी टीम कैंपों में डर का माहौल देखा गया। बीसीसीआई ने सीमा पर चल रही तनातनी के बीच टीमों को घर वापस जाने की सलाह दी।
फ्लाइट में सवार हो गए थे पोंटिंग
पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए दिल्ली से अपनी फ्लाइट में सवार हो गए थे। हालांकि, जैसे ही सीजफायर के बाद माहौल शांत हुआ तो पोंटिंग और सहायक कोच ब्रैड हैडिन दोनों वापस लौटने के लिए सहमत हो गए। पीबीकेएस के सीईओ सतीश मेनन ने खुद ये खुलासा किया। बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार
रिपोर्ट के अनुसार, मेनन ने बताया कि रिकी घर जा रहे थे। वह फ्लाइट में भी चढ़ गए थे, लेकिन जैसे ही हमने उन्हें मैसेज भेजा कि भारत-पाक के बीच माहौल शांत हो गया है तो वह फ्लाइट छोड़ वापस लौट आए। उनके साथ सहायक कोच ब्रैड हैडिन भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लड़के वापस आएंगे। रिकी और ब्रैड ने एक मिसाल कायम की है। हम बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही हम अपने खिलाड़ियों से संपर्क करेंगे।