वेस्टइंडीज नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल के तहत जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। चेस इस सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वार्रिकन उप-कप्तान होंगे। यह टेस्ट चेस के करियर का 50वां टेस्ट भी होगा। वेस्टइंडीज के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने चेस को चुनने से पहले टैकटिकल अप्रोच, लीडरशिप स्टाइल, और बिहेवियन जैसे कई मुद्दों पर विचार किया।
कोच डेरेन सैमी ने एक बयान में कहा, “हमारे नए कप्तान ने अपने साथियों का सम्मान अर्जित किया है, भूमिका के साथ आने वाली जिम्मेदारी को समझते हैं और उन्होंने लीडर के वे गुण दिखाए हैं जिनकी हमें इस टीम को आगे ले जाने के लिए आवश्यकता है।”
टेस्ट क्रिकेट में चेज का प्रदर्शन साधारण रहा है। साल 2016 में डेब्यू करने वाले रोस्टन चेस ने 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 46 की मामूली औसत से 85 विकेट अपने नाम किए हैं। क्रैग ब्रैथवेट ने 39 मैचों में टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद मार्च में कप्तानी छोड़ दी थी। क्रेग ब्रैथवेट की कप्तानी में वेस्टइंडीज को 10 टेस्ट में जीत मिली जबकि 22 में हार का सामना करना पड़ा और 7 मैच ड्रॉ रहे।