scriptइन गेंदबाजों के सामने विराट कोहली के लड़खड़ाते हैं पैर, दिग्गज खिलाड़ी ने बताए नाम | Royal Challengers Bengaluru and team india batter Virat Kohli Reveals The Toughest Bowlers He Faced Across Formats | Patrika News
क्रिकेट

इन गेंदबाजों के सामने विराट कोहली के लड़खड़ाते हैं पैर, दिग्गज खिलाड़ी ने बताए नाम

Virat Kohli Reveals The Toughest Bowlers: पूर्व RCB कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में उन्हें कई गेंदबाजों ने खासा परेशान किया है। उन्होंने सवाल के जवाब में उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए।

भारतMay 03, 2025 / 06:39 pm

satyabrat tripathi

Virat Kohli on toughest Bowler: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है। उनकी बल्लेबाजी की एक झलक पाने को क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम में उमड़ पड़ते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में 36 वर्षीय बल्लेबाज के पैर भी गेंदबाजों के सामने कांपते हैं। इसका खुलासा विराट कोहली ने स्वयं किया है।
विराट कोहली मौजूदा वक्त में आईपीएल खेल रहे हैं। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कार्यक्रम में उनसे उन गेंदबाजों का नाम बताने को कहा गया, जिन्हें उन्हें खेलने में परेशानी हुई है। इस पर उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में उन्हें परेशान करने वाले गेंदबाजों के नाम बताए।
यह भी पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी को संभालो, कही कांबली-पृथ्वी शॉ जैसा हाल ना हो जाए.. BCCI को टीम इंडिया के पूर्व कोच की चेतावनी

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में उन्हें कई गेंदबाजों ने खासा परेशान किया है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो किंग कोहली के लिए इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन का सामना करना आसान नहीं रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने सुनील नरेना का नाम लिया, जिनका प्रदर्शन आईपीएल में लगातार अच्छा रहा है। उन्होंने सुनील नरेन को सबसे मुश्किल बॉलर बताया। वहीं वनडे क्रिकेट में विराट कोहली को तेज गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और स्पिन में आदिल राशिद को मुश्किल आई है।

IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन

IPL 2025 में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 138.87 की स्ट्राइक रेट और 63.28 की औसत से कुल 443 रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्द्धशतक भी शामिल हैं। मौजूदा आईपीएल सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 73 रन है। अब तक के हुए IPL 2025 मैचों में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 5वें नंबर पर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / इन गेंदबाजों के सामने विराट कोहली के लड़खड़ाते हैं पैर, दिग्गज खिलाड़ी ने बताए नाम

ट्रेंडिंग वीडियो