scriptRR vs LSG: सिर्फ 2 रन से रिकॉर्ड जीत के साथ लखनऊ के नाम जुड़ी एक और खास उपलब्धि | RR vs LSG Match Highlights lowest win margins for lucknow super giants by runs ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RR vs LSG: सिर्फ 2 रन से रिकॉर्ड जीत के साथ लखनऊ के नाम जुड़ी एक और खास उपलब्धि

RR vs LSG Match Highlights: IPL 2025 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सिर्फ दो रनों से हराकर एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। जबकि राजस्‍थान के खाते में एक और अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है।

भारतApr 20, 2025 / 08:40 am

lokesh verma

RR vs LSG Match Highlights: आईपीएल 2025 में शनिवार 19 अप्रैल को राजस्‍थान रॉयल्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। हृदय गति बढ़ा देने वाले इस मुकाबले में एलएसजी ने सिर्फ दो रन से जीत दर्ज की है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के खोकर 180 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स 5 विकेट के गंवाकर 178 रन ही बना पाई। एलएसजी ने इस करीबी जीत के साथ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अंतिम ओवर को रोमांच

दरअसल, राजस्‍थान रॉयल्‍स का स्‍कोर 19 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 172 रन था। यहां से जीत के लिए उसे 9 रन की दरकार थी और छह विकेट हाथ में भी थे। पंत ने 20वां ओवर आवेश खान को थमाया। उनकी पहली गेंद पर ध्रुव जुरेल ने एक रन लिया। फिर दूसरी गेंद पर हेटमायर ने दो रन भागे। इसके बाद तीसरी गेंद पर आवेश ने हेटमायर को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच करा दिया। 
अब राजस्‍थान को तीन गेंदों पर 9 रन चाहिए थे। आवेश ने चौथी गेंद शुभम दुबे को खाली निकाली और पांचवीं गेंद पर शुभम ने दो रन भाग लिए। अब आखिरी गेंद पर राजस्‍थान को जीत के लिए चार रन चाहिए थे, लेकिन शुभम सिर्फ एक रन ही बना सके और इस तरह एलएसजी ने दो रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। एलएसजी की सबसे कम रनों के अंतर से ये पांच करीबी जीतों में शामिल हो गई है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)

1 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2023
2 बनाम केकेआर, मुंबई, 2022
2 बनाम राजस्‍थान रॉयल्‍स, जयपुर, 2025*
4 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2025
5 बनाम मुंबई इंडियंस लखनऊ, 2023
यह भी पढ़ें

समझ नहीं आ रहा… महज 2 रन हारने के बाद छलका राजस्थान रॉयल्स के कप्तान का दर्द

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए सबसे कम हार का अंतर (रनों के हिसाब से)

1 बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2024
1 बनाम डीडी, दिल्ली, 2012
2 बनाम एलएसजी, जयपुर, 2025*

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs LSG: सिर्फ 2 रन से रिकॉर्ड जीत के साथ लखनऊ के नाम जुड़ी एक और खास उपलब्धि

ट्रेंडिंग वीडियो