scriptSA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के लगातार 2 मैचों में मौसम बन चुका है विलेन, जानिए साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच से पहले कराची के मौसम का ताज़ा हाल | SA vs ENG: Weather update for South Africa-England match today in Karachi at Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के लगातार 2 मैचों में मौसम बन चुका है विलेन, जानिए साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच से पहले कराची के मौसम का ताज़ा हाल

SA Vs ENG Weather Forecast: चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 2 मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो चुके हैं। आज ग्रुप-बी का आखिरी मैच है, जो साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच है। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, तो साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी। लेकिन क्या आज के मैच में भी मौसम खलल डालेगा? आइए जानते हैं कराची के मौसम का हाल।

भारतMar 01, 2025 / 01:35 pm

Tanay Mishra

Karachi Cricket Stadium

Karachi Cricket Stadium

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (SA vs ENG) मैच आज चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 में ग्रुप-बी का आखिरी मैच होगा। इंग्लैंड (England) पहले ही दो मैच हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है। साउथ अफ्रीका ने अगर आज इंग्लैंड को हरा दिया, तो वो ग्रुप-बी में पहले स्थान पर आ जाएगा। दोनों टीमों के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ऐसे में सभी की नज़र कराची के मौसम (Karachi Weather) पर भी रहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार पिछले दो खराब मौसम की वजह से मैच रद्द हुए हैं। गुरुवार को रावलपिंडी में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हुआ, तो शुक्रवार को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच में भी बारिश ने खलल डाली, जिससे यह रद्द हो गया। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में सवाल आना लाज़िमी है कि क्या आज भी मौसम चैंपियंस ट्रॉफी के लगातार तीसरे मैच में विलेन बनेगा?

संबंधित खबरें

कैसा है कराची के मौसम का हाल?

कराची में धूप छाई हुई है और रिपोर्ट के अनुसार बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम 18 डिग्री। ऐसे में मौसम की वजह से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड मैच में किसी तरह की खलल नहीं पड़ेगी और दोनों टीमों के फैंस को एक बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा। हालांकि बारिश होने और मैच रद्द होने की स्थिति में भी साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में अपनी जगह बना लेगा। 4 पॉइंट्स के साथ ही उसकी रनरेट भी ऑस्ट्रेलिया से ज़्यादा रहेगी और वो ग्रुप-बी की टॉप टीम रहेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी के लगातार 2 मैचों में मौसम बन चुका है विलेन, जानिए साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड मैच से पहले कराची के मौसम का ताज़ा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो