scriptइंग्लैंड का हाल भी पाकिस्तान की तरह, पिछले पांच साल में वनडे में बदले छह कप्तान, फिर भी टीम का खराब प्रदर्शन | Champions Trophy 2025 England ODI Captains In Last 5 Years Team Win Loss Analysis Record And Stats Jos butler | Patrika News
क्रिकेट

इंग्लैंड का हाल भी पाकिस्तान की तरह, पिछले पांच साल में वनडे में बदले छह कप्तान, फिर भी टीम का खराब प्रदर्शन

पिछले पांच साल में इंग्लैंड ने पांच खिलाड़ियों से वनडे की कप्तानी कराई है। बटलर के अलावा, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जैक क्राउली, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन टीम की कमान संभाल चुके हैं।

भारतMar 01, 2025 / 05:05 pm

Siddharth Rai

England Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद शुक्रवार को जॉस बटलर ने इंग्लैंड की सफेद गेंद टीम की कप्तानी छोड़ दी। बटलर ने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह कराची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के रूप में अपना आखिरी मैच खेलेंगे। इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा। टीम पहले दो मुक़ाबले हार कर लीग स्टेज में ही बाहर हो गई।

संबंधित खबरें

पिछले पांच साल में इंग्लैंड ने पांच खिलाड़ियों से वनडे की कप्तानी कराई है। बटलर के अलावा, बेन स्टोक्स, मोईन अली, जैक क्राउली, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन टीम की कमान संभाल चुके हैं। बटलर ने इस दौरान सबसे ज्यादा 44 वनडे में इंग्लैंड की कप्तानी की और इसमें से इंग्लिश टीम को 18 में जीत मिली, जबकि 25 में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच बेनतीजा रहा।
वहीं, स्टोक्स ने 2021 में तीन मैचों में कप्तानी की और तीनों मैच इंग्लैंड ने जीते। हालांकि, इसके बाद स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। फिर 2022 में मोईन अली को कमान सौंपी गई। उन्होंने एक मैच में कप्तानी की और उसमें टीम को हार मिली। क्राउली ने इस दौरान 2023 में दो मैचों में कप्तानी की और एक में जीत मिली और एक का कोई नतीजा नहीं निकला।
हैरी ब्रूक ने साल 2024 में पांच मैचों में कप्तानी की। दो में इंग्लिश टीम को जीत मिली, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा। लिविंगस्टोन ने भी साल 2024 में तीन मैचों में कप्तानी की थी। एक में इंग्लिश टीम को जीत मिली और दो में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। इन सभी कप्तानों ने मिलकर अंदर कुल 58 वनडे मैच में कप्तानी की है। जिसमें से 25 में टीम को जीत मिली है, जबकि 31 मुक़ाबले हारे हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

Hindi News / Sports / Cricket News / इंग्लैंड का हाल भी पाकिस्तान की तरह, पिछले पांच साल में वनडे में बदले छह कप्तान, फिर भी टीम का खराब प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो