scriptENG vs SA: मात्र 179 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम, मुल्डर और यानसेन ने झटके तीन-तीन विकेट | Wiaan Mulder and Marco Jansen bowled out england for 179 runs in Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs SA: मात्र 179 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम, मुल्डर और यानसेन ने झटके तीन-तीन विकेट

SA vs ENG: तेज गेंदबाज मार्को यानसेन और वियान मुल्डर की शानदार गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड की पारी 38.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दी। यह इस चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे न्यूनतम टोटल स्कोर है।

भारतMar 01, 2025 / 06:05 pm

Siddharth Rai

South Africa vs England, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी का आखिरी मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात्र 179 रन पर ढेर कर दिया है।

संबंधित खबरें

मार्को यानसन (39 रन पर तीन विकेट) और वियान मुल्डर (25 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पारी 38.2 ओवर के खेल में 179 रन पर ही सिमट गयी। इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सर्वाधिक 37 रनों का निजी योगदान दिया जबकि बेन डकेट (24),कप्तान जॉस बटलर (21) और जोफ़्रा आर्चर 25 रन ही जोड़ सके। इंग्लैंड के चार खिलाड़ी अपने निजी स्कोर को दहाई के अंक तक पहुंचाने से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे। साकिब महमूद पांच रन बना कर नाबाद लौटे।
अपने तीन शीर्ष विकेट गंवाने के बाद रुट और हैरी ब्रूक (19) ने पारी को संभाल लिया था और दोनो ने टीम के रन औसत को 5.5 रन प्रति ओवर से ऊपर तक पहुंचा दिया था मगर ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ट्रेन पटरी से उतर गयी और अगले चार बल्लेबाज सिर्फ 30 रन का ही इजाफा स्कोरबोर्ड पर कर सके।
जोफ्रा आर्चर ने हालांकि कप्तान बटलर का साथ देते हुये एक बार फिर पारी को संभालने की कोशिश की मगर आर्चर और फिर बाद में बटलर का एक के बाद एक विकेट गिरने से इंग्लैंड की उम्मीदें धराशायी हो गयी। दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को दो विकेट मिले वहीं स्ट्राइक बॉलर कगिसो रबाडा और लुंगी एन्गिडी ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला। पिच के मिजाज को देखते हुये मैच में रोमांच फिलहाल बना हुआ है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs SA: मात्र 179 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम, मुल्डर और यानसेन ने झटके तीन-तीन विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो