श्रेयस पर लगा 12 लाख का जुर्माना
बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सीएसके के खिलाफ़ मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस अपराध के लिए पंजाब किंग्स को मैच के दौरान 19वें ओवर में घेरे के बाहर एक अतिरिक्त फिल्डर रखने से प्रतिबंधित भी कर दिया गया था।
आईपीएल 2024 में अब तक इन कप्तानों पर लगा जुर्माना
बता दें कि श्रेयस अय्यर से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या, राजस्थान के कप्तान रियान पराग और संजू सैमसन, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर को भी स्लो ओवर रेट के अपराध में सजा मिल चुकी है। एक नजर मैच पर
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स के मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की कप्तानी वाली टीम ने सैम कुरेन के अर्धशतक की बदौलत 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने छह विकेट के नुकसान पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।