scriptCSK vs PBKS: सैम करन का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, चेन्नई ने पंजाब किंग्स को दिया जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य | CSK vs PBKS IPL 2025 Chennai Super Kings Set a target 191 runs for Punjab Kings to win | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs PBKS: सैम करन का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, चेन्नई ने पंजाब किंग्स को दिया जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य

CSK vs PBKS: IPL 2025 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतApr 30, 2025 / 10:25 pm

satyabrat tripathi

Sam Curran
CSK vs PBKS, IPL 2025: पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 19.2 ओवर में 190 रन पर ढेर कर दिया। चेन्नई की टीम सैम करन की 88 रन की शानदार पारी की बदौलत 200 से ऊपर के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन चहल ने 19वें ओवर में चार विकेट लेकर चेन्नई की पारी पर ब्रेक लगा दिया। चहल ने इस ओवर में दूसरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान एम इस धोनी को आउट करने के बाद चौथी गेंद पर दीपक हुड्डा, पांचवीं गेंद पर अंशुल कम्बोज और आखिरी गेंद पर नूर अहमद को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। अर्शदीप ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई की पारी समेट दी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

युजवेंद्र चहल ने ली IPL 2025 की पहली हैट्रिक, चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मचाई सनसनी

अंतिम 20 गेंदों में चेन्नई की टीम ने सिर्फ 30 रन बनाए और छह विकेट गंवाए। वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाए। करन और ब्रेविस की अच्छी पारी ने 220 का स्टेज सेट कर दिया था लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल की वापसी की। 19वें ओवर में चहल ने हैट्रिक ली। अर्शदीप ने काफी किफायती गेंदबाजी की। कुल मिलाकर पंजाब की टीम ने बेहतरीन वापसी की है। विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है। हालांकि दूसरी पारी में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है।
करन ने 47 गेंदों पर 88 रन में नौ चौके और चार छक्के लगाए। ब्रेविस ने 26 गेंदों पर 32 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में चार चौकों की मदद से 17 रन बनाये। धोनी ने चार गेंदों पर 11 रन में एक चौका और एक छक्का मारा।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली मेरे…RCB ओपनर फिल साल्ट के बयान ने किया हैरान, विवाद ना बढ़े इसलिए दी सफाई

करन ने सूर्यांश शेडगे के पारी के 16वें ओवर में दो छक्के और दो चौके उड़ाते हुए 26 रन बटोरे। लेकिन अंतिम दो ओवरों में पांच विकेट गंवाने के बाद चेन्नई की पारी 190 रन पर ही ठिठक गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs PBKS: सैम करन का ताबड़तोड़ अर्द्धशतक, चेन्नई ने पंजाब किंग्स को दिया जीत के लिए 191 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो