scriptTeam India Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने हासिल की यह उपलब्धि | Shubman Gill will become the fifth-youngest player to captain India’s Test team | Patrika News
क्रिकेट

Team India Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने हासिल की यह उपलब्धि

Shubman Gill: शुभमन गिल 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद 5वें सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे।

भारतMay 24, 2025 / 04:04 pm

satyabrat tripathi

Shubman Gill

Shubman Gill (Photo Credit: IANS)

Shubman Gill: शुभमन गिल को 20 जून से इंग्‍लैंड में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नया टेस्‍ट कप्‍तान बनाया गया है। वह 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने के बाद 5वें सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। पंजाब के 25 साल और 285 दिन के बल्लेबाज शुभमन गिल दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने पिछले सीजन खासकर ऑस्‍ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब फार्म के चलते मई में इस प्रारूप से संन्‍यास ले लिया था। मंसूर अली खान पटौदी भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने हुए हैं, जिन्होंने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 वर्ष और 77 दिन की उम्र में टीम का नेतृत्व किया था।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ‘ड्रेसिंग रूम की बात लीक’ करने का आरोप, क्या इस वजह से इंग्लैंड दौरे से हुई इस स्टार खिलाड़ी की छुट्टी?

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे युवा कप्तान

मंसूर अली खान पटौती – उम्र 21 वर्ष, 77 दिन vs वेस्टइंडीज, स्थान- ब्रिजटाउन – 23 मार्च, 1962
सचिन तेंदुलकर – उम्र 23 वर्ष, 169 दिन vs ऑस्ट्रेलिया, स्थान- दिल्ली – 10 अक्टूबर 1996
कपिल देव – उम्र 24 वर्ष, 48 दिन vs वेस्टइंडीज, स्थान- किंग्सटन, 23 फरवरी 1983
रवि शास्त्री – उम्र 25 वर्ष, 229 दिन vs वेस्टइंडीज, स्थान- चेन्नई, 11 जनवरी 1988
शुभमन गिल – उम्र 25 वर्ष 285 दिन vs इंग्लैंड, स्थान-लीड्स, 20 जून 2025 (आगामी इंग्लैंड दौरा)

शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर एक नजर..

भारत के लिए अब तक शुभमन गिल ने 32 टेस्‍ट खेले हैं। उन्‍होंने भारत के 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर MCG टेस्‍ट में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है। आगामी सीरीज में शुभमन गिल का पहला पूरा दौरा होगी। उन्‍होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो WTC फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था।
यह भी पढ़ें

India Test Squad Announcement: शुभमन गिल बने भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान, बुमराह नहीं इस स्टार को मिली उपकप्तानी

इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज से भारत 2025-27 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगा। उनको पहला टेस्‍ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा टेस्‍ट एजबस्‍टन (2 जुलाई से), तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और फाइनल टेस्‍ट द ओवल (31 जुलाई से) में खेलना है। भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में भारत ए के खिलाफ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Team India Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने हासिल की यह उपलब्धि

ट्रेंडिंग वीडियो