टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे युवा कप्तान
मंसूर अली खान पटौती – उम्र 21 वर्ष, 77 दिन vs वेस्टइंडीज, स्थान- ब्रिजटाउन – 23 मार्च, 1962
सचिन तेंदुलकर – उम्र 23 वर्ष, 169 दिन vs ऑस्ट्रेलिया, स्थान- दिल्ली – 10 अक्टूबर 1996
कपिल देव – उम्र 24 वर्ष, 48 दिन vs वेस्टइंडीज, स्थान- किंग्सटन, 23 फरवरी 1983
रवि शास्त्री – उम्र 25 वर्ष, 229 दिन vs वेस्टइंडीज, स्थान- चेन्नई, 11 जनवरी 1988
शुभमन गिल – उम्र 25 वर्ष 285 दिन vs इंग्लैंड, स्थान-लीड्स, 20 जून 2025 (आगामी इंग्लैंड दौरा)
शुभमन गिल के टेस्ट करियर पर एक नजर..
भारत के लिए अब तक शुभमन गिल ने 32 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर MCG टेस्ट में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है। आगामी सीरीज में शुभमन गिल का पहला पूरा दौरा होगी। उन्होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो WTC फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भारत 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगा। उनको पहला टेस्ट हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा टेस्ट एजबस्टन (2 जुलाई से), तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और फाइनल टेस्ट द ओवल (31 जुलाई से) में खेलना है। भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में भारत ए के खिलाफ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा।