टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकासन पर 314 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही और वह इससे आखिर तक उबर नहीं सकी है। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवर में 103 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से अफी फ्लेचर ने सर्वाधिक 24 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि शेमाइन कैंपबेल (21 रन), आलिया एलेने (13 रन), करिश्मा रामह्रैक (11 रन) ही दहाई के आंकड़े को छू सकीं।
स्मृति मंधाना ने ठोका अर्द्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और डेब्यू खिलाड़ी प्रतिका रावल ने बतौर ओपनर अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 गेंदों में 110 रन जोड़े। प्रतिका रावल का विकेट 23.2वें ओवर में गिरा। वह 69 गेंद पर 4 चौके संग 40 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए हरलीन देओल संग 52 गेंदों में 50 में रन की साझेदारी कर आउट हो गई। मंधाना 102 गेंद में 13 चौके संग 91 रन बनाए। यह इस साल वनडे में दूसरी बार है जब मंधाना 90 के स्कोर पर आउट हुई हैं। मंधाना के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हरलीन देओल के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंद में 66 रन की साझेदारी की। हरलीन 50 गेंद 2 चौके और 1 छक्के संग 44 रन बनाकर आउट हुई।
हरलीन के आउट होने के बाद तेजी से रन बनाने की कोशिश में भारतीय टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाती गई। भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा किया। हरमनप्रीत कौर ने 34 रन (23 गेंद), ऋचा घोष 26 रन (13 गेंद), जेमिमा रोड्रिग्ज 31 रन (19 गेंद), दीप्ति शर्मा नाबाद 14 रन (12 गेंद), साइमा ठाकुर ने 4 रन और तितास साधु ने 4 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
रेणुका सिंह ने चटकाए 5 विकेट
भारत की ओर से राइट ऑर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज रेणुका सिंह ने 10 ओवर में 2.90 की इकॉनमी से 29 रन दिए और 5 विकेट चटाए, जिसमें एक मैडन ओवर भी शामिल है। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 जबकि तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जायडा जेम्स ने भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवर में 5.62 की इकॉनमी से 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 2 जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने 1 खिलाड़ियों को आउट किया।