scriptआखिर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खर्च किए 1.10 करोड़, संजू सैमसन ने खोला राज | Why did Rajasthan Royals buy 13-year-old vaibhav suryavanshi, sanju samson revealed the secret | Patrika News
क्रिकेट

आखिर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खर्च किए 1.10 करोड़, संजू सैमसन ने खोला राज

Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स संग एक इटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया कि आखिर उन्हें फ्रेंचाइजी ने क्यों चुना और वह क्यों उनसे मिलते को लेकर उत्साहित हैं?

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 09:37 pm

satyabrat tripathi

vaibhav suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में साइन किया था। इसके साथ ही वह आईपीएल इतिहास के सबसे कम उम्र के करोड़पति क्रिकेटर बन गए थे। अब विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ लिस्ट-ए क्रिकेट में डेब्यू कर सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनाकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

संबंधित खबरें

इन सुर्खियों के बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स संग एक इटरव्यू में वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया कि आखिर उन्हें फ्रेंचाइजी ने क्यों चुना और वह क्यों उनसे मिलते को लेकर उत्साहित हैं?
यह भी पढ़ें

स्मृति मंधाना के बाद रेणुका सिंह ने मचाई सनसनी, वेस्टइंडीज को रौंद भारत ने वनडे में दर्ज की बड़ी जीत

विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन ने कहा कि मैंने उनकी हाइलाइट्स देखी है। राजस्थान के निर्णय लेने वाली टीम के सभी सदस्यों ने उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए देखा, जहां उन्होंने 60-70 गेंदों पर शतक बनाया। उन्होंने जो शॉट खेले, ऐसा लगा कि यह कुछ खास है। हमें लगा कि इस तरह के खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कहां तक पहुंचते हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है। वे प्रतिभाओं को खोजते हैं और उन्हें चैंपियन बनाते हैं। उदाहरण के तौर पर यशस्वी जायसवाल, जो एक युवा खिलाड़ी के तौर पर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े और अब भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हैं। रियान पराग, ध्रव जुरेल जैसे खिलाड़ी इस क्रम में आते हैं। मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स को इस तरह की चीजें पसंद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम आईपीएल जीतना चाहते हैं लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय टीम को पर्याप्त चैंपियन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

मिताली राज के बाद हरमनप्रीत कौर ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय कप्तान

IPL 2025 में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे संजू सैमसन

संजू सैमसन ने एबी डिविलियर्स के साथ बातचीत में यह भी खुलासा किया कि वह IPL 2025 में विकेटकीपिंग छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने यह फैसला राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन और साथ ध्रुव जुरेल के साथ चर्चा के बाद लिया है। उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि यह उनके डेवलपमेंट के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी भी फील्डर के तौर पर कप्तानी नहीं की है। यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / आखिर 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने क्यों खर्च किए 1.10 करोड़, संजू सैमसन ने खोला राज

ट्रेंडिंग वीडियो