पोंटिंग और शास्त्री बोले- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल पहुंचने की भविष्यवाणी की है। आईसीसी के लेटेस्ट रिव्यू एपिसोड में पोंटिंग ने कहा कि
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेले जाने पर अपनी सहमति जताई है।
पाकिस्तान सेमाफाइनल तक जाए- वसीम अकरम
मेजबान पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के एक सवाल पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा कि वह चाहेंगे कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रहे, लेकिन यह पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा। जहां तक मैंने देखा है, दुबई की पिच आसान नहीं होने वाली है। मुझे लगता है कि टीम में स्पिनर के होने से फर्क तो पड़ेगा। मेरी गट फीलिंग है कि पाकिस्तान सेमाफाइनल तक जाए। गांगुली ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को नहीं दी जगह
वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने सौरव गांगुली ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी करते हुए शेष तीन टीमों में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को शामिल किया है। गांगुली ने सेमीफाइनलिस्ट की लिस्ट में पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड को भी शामिल नहीं किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन से दिग्गज की भविष्यवाणी एकदम सटीक बैठती है।