scriptChampions Trophy: वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बैक-टू-बैक दूसरा झटका, पैट कमिंस के बाद एक और स्टार खिलाड़ी का कटा पत्ता! | Josh Hazlewood set to be ruled out after pat cummins of Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy: वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बैक-टू-बैक दूसरा झटका, पैट कमिंस के बाद एक और स्टार खिलाड़ी का कटा पत्ता!

Josh Hazlewood Set to be Ruled Out of CT: ऑस्‍ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बैक-टू-बैक दूसरा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच जहां पहले ही कप्‍तान पैट कमिंस के खेलने पर प्रश्‍नचिंह लगा चुके हैं। वहीं, अब घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस करने वाले हैं।

भारतFeb 05, 2025 / 11:53 am

lokesh verma

Josh Hazlewood Set to be Ruled Out of Champions Trophy
Josh Hazlewood Set to be Ruled Out of Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्‍टी गिनती जारी है। टूर्नामेंट का उद्घघाटन मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाना है। इससे पहले सभी 8 टीमों को 12 फरवरी तक अपने फाइनल स्‍क्‍वॉड घोषित करने हैं, लेकिन इससे पहले कुछ इंजर्ड खिलाड़ि‍यों ने कुछ टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। इन्‍हीं टीमों में से एक वनडे वर्ल्‍ड कप चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया भी है, जिसको बैक-टू-बैक दूसरा झटका लगता नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने साफ किया किया इंजरी के चलते कप्‍तान पैट कमिंस का खेलना मुश्किल है। वहीं, अब दूसरा बड़ा झटका घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड के रूप में लगता नजर आ रहा है, जो इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मिस करने वाले हैं।

जोश हेजलवुड भी बाहर!

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने SEN से बातचीत में खुलासा करते हुए दावा किया कि कप्‍तान पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। वहीं, जोश हेजलवुड भी इंजरी की समस्‍या से जूझ रहे हैं। ऐसे में ऑस्‍ट्रेलिया टीम को तीन खिलाड़ियों की तलाश है। उन्‍होंने कहा कि हेजलवुड की मेडिकल रिपोर्ट अगले कुछ दिन में आने वाली है, जिसके बाद स्थिति साफ हो सकेगी।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए थे हेजलवुड

बता दें कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया टीम में अहम भूमिका निभाते हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्‍हें चुना गया था, लेकिन इंजरी के कारण वह एक भी मैच नहीं खेल सके थे और ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हो गए थे। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर दो टेस्‍ट खेल रही है, जिसमें हेजलवुड शामिल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बढ़ीं इंग्लैंड की मुश्किलें, बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया स्‍क्‍वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy: वर्ल्‍ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बैक-टू-बैक दूसरा झटका, पैट कमिंस के बाद एक और स्टार खिलाड़ी का कटा पत्ता!

ट्रेंडिंग वीडियो