scriptSRH vs MI: IPL 2025 में छठी हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, याद आया 286 के स्‍कोर वाला मैच | SRH vs MI Highlights pat cummins told the reasons for defeat against mumbai indians | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs MI: IPL 2025 में छठी हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, याद आया 286 के स्‍कोर वाला मैच

SRH vs MI Highlights: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ छठी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस बेहद निराश नजर आए। उन्‍होंने कहा जहां हमने पहले गेम में 280 के करीब रन बनाए और फिर उसी पर हम हार गए।

भारतApr 24, 2025 / 09:16 am

lokesh verma

pat cummins
SRH vs MI Highlights: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में एसआरएच और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद को 26 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दी। ये इस सीजन में एसआरएच की आठ मैचों में छठी हार है। अब यहां से एसआरएच का प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर पाना बेहद मुश्किल है। इस हार के बाद हैदराबाद के कप्‍तान पैट कमिंस बेहद निराश नजर आए। घरेलू मैदान पर मिली इस हार के बाद कमिंस को 286 के स्‍कोर वाली पारी याद आ गई। उन्‍होंने कहा जहां हमने अपने पहले गेम में 280 के करीब रन बनाए और फिर उसी पिच पर हम हार गए।

हम पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए- कमिंस

पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा कि अभिनव और क्लासी ने हमें अच्छा स्कोर दिया, लेकिन हम पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी, जो टीम को संभाल सके। इस पिच पर आपको अपनी पारी को आगे बढ़ाना होगा, अगर आप कुछ गेंदों का सामना करते हैं तो आप पकड़ बना सकते हैं।

याद आया 286 के स्‍कोर वाला मैच

उन्‍होंने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले मैच को याद करते हुए कहा कि हमने अपने पहले गेम में जहां 280 के करीब (286) रन बनाए और फिर उसी सतह पर हम हार गए। टी20 में मार्जिन भी बहुत कम होता है, आपको मैच के दिन अच्छा प्रदर्शन करना होता है।
यह भी पढ़ें

हैदराबाद को सात विकेट से हरा मुंबई ने दर्ज़ की लगातार चौथी जीत, अंक तालिका में लगाई लंबी छलांग

कमिंस ने टीम में बदलाव के दिए संकेत

आईपीएल के इस सीजन में आगामी मैचों को लेकर उन्‍होंने कहा कि हमारे पास अब कुछ बाहरी मैच हैं। ये हर विकेट का जल्द से जल्द आकलन करने के बारे में होगा। हम अब कुछ दिन पूरी ताकत के साथ आक्रमण करेंगे। इसके अलावा हम अब अपने विकल्पों पर भी विचार करेंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs MI: IPL 2025 में छठी हार के बाद छलका पैट कमिंस का दर्द, याद आया 286 के स्‍कोर वाला मैच

ट्रेंडिंग वीडियो