एक्यूवेदर के मुताबिक 27 मार्च को हैदराबाद में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। मैच रात 7:30 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।
यह मैदान IPL के 78 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 43 मैच जीते हैं। यहां सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड SRH (286/6 बनाम RR, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स (DC) (80 बनाम SRH, 2013) के नाम है।
राजीव गांधी स्टेडिमय में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है। SRH और LSG के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। 1 मैच में SRH को जीत और 1 मैच में उसे हार मिली है। SRH ने इस मैदान पर कुल 58 मुकाबले खेले हैं। 36 मैच में टीम को जीत और 21 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2024 में इसी मैदान पर SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया था।