scriptRR vs CSK: लगातार दो हार के बाद राजस्थान करेगी ये बड़े बदलाव, CSK से इस स्टार की होगी छुट्टी? देखें संभावित प्लेइंग 11 | Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Playing 11 team prediction IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RR vs CSK: लगातार दो हार के बाद राजस्थान करेगी ये बड़े बदलाव, CSK से इस स्टार की होगी छुट्टी? देखें संभावित प्लेइंग 11

RR vs CSK: जोफ्रा आर्चर की मौजूदा फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। SRH के खिलाफ उन्होंने 76 रन लुटाए, जबकि केकेआर के खिलाफ भी 33 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है।

भारतMar 29, 2025 / 02:56 pm

Siddharth Rai

Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 11वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत की राह पर वापस आना चाहेंगी।

संबंधित खबरें

राजस्थान रॉयल्स ने पहले दो मुकाबलों में निराश किया है। टीम गेंदबाजी में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है। कभी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले जोफ्रा आर्चर की मौजूदा फॉर्म अब टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। SRH के खिलाफ उन्होंने 76 रन लुटाए, जबकि केकेआर के खिलाफ भी 33 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। उनके इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान की टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है। उनकी जगह कुमार कार्तिकेय या दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका को मौका मिल सकता है, जो टीम के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऑलराउंडर दीपक हूडा गले की फांस बने हुए हैं। वे न तो बल्ले से रन बना रहे हैं और न ही फील्डिंग में कोई कमाल दिखा पाये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उन्होंने एक आसान कैच भी छोड़ा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह विजय शंकर को मौका दे सकती है।
बरसापारा की धीमी मानी जाने वाली पिच पर चेन्नई सुपर किंग्स की स्पिन तिकड़ी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों को दवाब में लाने की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। पिच के टर्न के अनुकूल होने की उम्मीद के बीच सीएसके की स्पिन जोड़ी नूर अहमद और रवींद्र जडेजा खराब फॉर्म में चल रही आरआर बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ अहम भूमिका निभा सकती हैं। सीएसके ने इस सीजन की मिश्रित शुरुआत की है, उसने मुंबई इंडियंस को एक शानदार जीत से चौंका दिया था, लेकिन चेपक में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच, आरआर ने शुरुआती दोनों मैच हारकर खुद को मुश्किल में पाया है और फॉर्म में वापसी की कोशिश कर रही है। आमने-सामने की स्थिति में, सीएसके 29 मुकाबलों में 16 जीत के साथ थोड़ा आगे है। हालांकि, हाल के वर्षों में आरआर का दबदबा रहा है, जिसने 2020 से पांच बार की चैंपियन के खिलाफ अपने पिछले आठ मैचों में से छह जीते हैं। नूर अहमद सीएसके के ट्रम्प कार्ड के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने अब तक दोनों मैचों में महत्वपूर्ण प्रहार किए हैं। उनकी विविधता और स्पिन के अनुकूल ट्रैक पर पनपने की क्षमता उन्हें एक बड़ा खतरा बनाती है।
उधर, हमेशा भरोसेमंद रहने वाले रवींद्र जडेजा रन रोकने और बीच के ओवरों में साझेदारी तोड़ने में महत्वपूर्ण होंगे। संजू सैमसन समेत आरआर के शीर्ष क्रम के साथ उनका द्वंद्व मुकाबले को दिलचस्प सकता है। सीएसके के मिस्ट्री स्पिनर महेश दीक्षाणा एक निराशाजनक शुरुआत के बावजूद पावरप्ले में नुकसान पहुंचाने के लिए सक्षम हैं। गुवाहाटी की धीमी सतह पर उनकी कैरम बॉल एक महत्वपूर्ण हथियार हो सकती है।
आरआर की किस्मत यशस्वी जायसवाल पर निर्भर हो सकती है, जो 2023 से 160.4 की स्ट्राइक रेट से 1060 रन बनाकर उनके स्टैंडआउट बल्लेबाज रहे हैं। पावरप्ले में उनकी धमाकेदार शुरुआत सीएसके को शुरुआत में ही बैकफुट पर ला सकती है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 37 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर आगे से नेतृत्व करने के लिए उत्सुक होंगे।
सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच जीतने वाली 65 रनों की पारी खेलकर पहले ही अपनी क्लास दिखा दी है और वह शीर्ष क्रम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। हालांकि, सीएसके के मध्य क्रम की असंगतता चिंता का विषय बनी हुई है।
बरसापारा ट्रैक पारंपरिक रूप से धीमे गेंदबाजों के अनुकूल रहा है, जिसमें स्पिनर 7.8 रन प्रति ओवर की इकॉनमी बनाए रखते हैं। मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 173 रहा है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने औसतन 158 रन बनाए हैं। आरआर के लय में आने के लिए संघर्ष करने और सीएसके के स्पिनरों के बेहतर प्रदर्शन की संभावना के साथ, रविवार का मुकाबला कौशल, रणनीति और अनुकूलनशीलता का एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एम एस धोनी, आर अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स: रियन पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सिमरन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, महेश तिक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs CSK: लगातार दो हार के बाद राजस्थान करेगी ये बड़े बदलाव, CSK से इस स्टार की होगी छुट्टी? देखें संभावित प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो