इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो सबसे चर्चित नाम हैं, जिनको टीम में शामिल किया जा सकता है, उसमें करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन सबसे आगे चल रहे हैं। हालांकि रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन भी रेस में हैं। हालांकि अगर इन सभी खिलाड़ियों को मिलाकर टीम इंडिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 तैयार करें तो सिर्फ श्रेयस अय्यर ही वो चेहरा है, जो अंतिम 11 में शामिल होता नजर आ रहा है।
संभावित 11 में बदलाव कम
यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं और साथ में केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दोनों में से कोई भी टीम इंडिया के लिए नया चेहरा नहीं है। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। 5वें नंबर पर ऋषभ पंत, छठे पर रवींद्र जडेजा और सातवें नंबर पर शार्दुल ठाकुर को रखा जा सकता है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं। अगर यही प्लेइंग 11 मैदान पर उतरती है तो रोहित और विराट की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को इंतजार करना पड़ेगा। इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित 11
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- शुभमन गिल (संभावित कप्तान)
- श्रेयस अय्यर
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
- नितीश कुमार रेड्डी
- रविंद्र जडेजा
- शार्दुल ठाकुर
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें:
विराट कोहली-रोहित शर्मा को रिप्लेस करेंगे ये 2 खिलाड़ी! इन नामों पर भी हो सकती है चर्चा