खिलाड़ियों के निजी फैसले का सपोर्ट करेगा बोर्ड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के निजी फैसलों में उनका पूरा सपोर्ट किया जाएगा। वह भारत वापस जाना चाहते हैं या नहीं। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा, जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं। हम सुरक्षा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संवाद बनाए हुए हैं।
बीसीसीआई ने सभी से विचार-विमर्श के बाद लिया फैसला
वहीं, बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों और सभी प्रमुख हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही बोर्ड ने शेष सत्र के साथ आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
आरसीबी बनाम केकेआर मैच से होगी शुरुआत
बता दें कि आईपीएल में अभी भी 13 ग्रुप मैच बचे हैं, जिसमें रिकी पोंटिंग की पंजाब किंग्स और मिचेल स्टार्क की दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच भी शामिल है, जिसे 8 मई को पहली पारी के दौरान ब्लैकआउट होने के चलते रद्द कर दिया गया था। टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने वाला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच 17 मई को बेंगलुरु में खेला जाएगा। जोश हेजलवुड आरसीबी के लिए खेलते हैं, लेकिन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं और हाल ही में आरसीबी के लिए पिछला मैच नहीं खेल सके थे। आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स: नेथन एलिस
दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क कोलकाता नाइट राइडर्स: स्पेंसर जॉनसन लखनऊ सुपर जायंट्स: जस्टिन लैंगर (कोच), मिचेल मार्श पंजाब किंग्स: रिकी पोंटिंग (कोच), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जोश हेजलवुड, टिम डेविड सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा