scriptफाफ डु प्लेसिस बगैर जूते ही… मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताई धर्मशाला में उस भयावह रात की आपबीती | Mitchell Starc wife Alyssa Healy recalls harrowing night in Dharamsala that led to IPL 2025 suspension | Patrika News
क्रिकेट

फाफ डु प्लेसिस बगैर जूते ही… मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताई धर्मशाला में उस भयावह रात की आपबीती

Alyssa Healy recalls harrowing night in Dharamsala: मिचेल स्टार्क अपनी पत्नी एलिसा हीली के साथ ऑस्‍ट्रेलिया वापस लौट चुके हैं। इसी बीच एलिसा हीली ने धर्मशाला में उस भयावह रात की आपबीती बताई है, जब ब्‍लैकआउट के चलते पंजाब और दिल्‍ली का मैच रद्द हो गया था।

भारतMay 13, 2025 / 11:19 am

lokesh verma

Mitchell Starc and Alyssa Healy

Mitchell Starc and Alyssa Healy

Alyssa Healy recalls harrowing night in Dharamsala: भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को 17 मई से रिस्‍टार्ट करने का ऐलान कर दिया है। अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि कितने विदेशी खिलाड़ी शेष मैच खेलने के लिए वापस भारत लौटते हैं। इसी बीच दिल्‍ली कैपिटल्‍स के टूर्नामेंट खेल रहे मिचेल स्‍टार्क की पत्‍नी और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने धर्मशाला में हुए उस भयावह अनुभव को शेयर किया है, जिसके बाद टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। 8 मई को दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच के दौरान हीली भी अपने पति को सपोर्ट करने के लिए स्‍टेडियम में मौजूद थीं।

संबंधित खबरें

हीली ने बताया धर्मशाला में उस रात का हाल

विलो टॉक पॉडकास्ट पर बोलते हुए हीली ने खुलासा किया कि एक लाइट टावर के खराब होने के बाद खेल को बीच में ही रोक दिया गया था। ठीक उसी समय जब आसपास के क्षेत्रों में हवाई हमले का सायरन बजने लगा था। फिर अचानक कुछ लाइट टावर बंद हो गए… एक व्यक्ति जो हम सभी को परेशान कर रहा था, उसका चेहरा सफेद हो गया था। वह कह रहा था कि हमें अभी जाना चाहिए।

फाफ डु प्लेसिस के पैरों में जूते भी नहीं थे

इसके बाद खिलाड़ियों, परिवारों और स्‍टाफ को स्टैंड के नीचे एक होल्डिंग रूम में तेजी से ले जाया गया, क्योंकि भ्रम की स्थिति थी। हमें कुछ भी नहीं बताया गया था। अगले ही मिनट हमें इस कमरे में ले जाया गया। सभी लड़के वहां थे। फाफ डु प्लेसिस के पैरों में जूते भी नहीं थे। हम सभी वहां बस इंतजार कर रहे थे और तनाव में थे।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 के शेष मैचों अपने देश के खिलाड़ियों के खेलने को लेकर क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने दिया बड़ा बयान 

मिचेल स्‍टार्क ने बताई मिसाइल हमले की बात

मैंने मिच से पूछा, ‘क्या हो रहा है?’ उन्होंने कहा कि 60 किलोमीटर दूर शहर में कुछ मिसाइलों से हमला हुआ है। इसलिए इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था। इसलिए लाइटें बंद थीं, क्योंकि उस समय धर्मशाला स्टेडियम एक बीकन की तरह था। अचानक हम सभी वैन में भर गए और होटल वापस चले गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / फाफ डु प्लेसिस बगैर जूते ही… मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने बताई धर्मशाला में उस भयावह रात की आपबीती

ट्रेंडिंग वीडियो