scriptविराट कोहली ने आखिर क्यों ठुकराया RCB की कप्तानी का ऑफर, पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा | virat kohli declined rcb captaincy to focus on batting says srikkanth | Patrika News
क्रिकेट

विराट कोहली ने आखिर क्यों ठुकराया RCB की कप्तानी का ऑफर, पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा

विराट कोहली ने आखिरी RCB की कप्‍तानी का ऑफर क्‍यों ठुकराया? इसका खुलासा भारत के पूर्व चीफ सेलेक्‍टर के श्रीकांट ने किया है। उन्‍होंने दावा किया कि कोहली अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते है। इसलिए उन्‍होंने आरसीबी की कप्तानी करने से इनकार किया है।

भारतFeb 15, 2025 / 02:49 pm

lokesh verma

Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले को फाफ डू प्लेसिस को रीलीज कर दिया था। इसके बाद आरसीबी की कप्‍तानी की रेस में विराट कोहली का नाम सबसे आगे चल रहा था। रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि फाफ डू प्लेसिस के जाने के बाद नेतृत्व को लेकर हुई टीम प्रबंधन की बैठक में कोहली भी शामिल थे, जिसके बाद से कोहली को कप्‍तान बनाए जाने के कयास लगाए गए। अब रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 से पहले टीम का नया कप्तान बनाया गया, जिससे पूर्व कप्तान की भूमिका में वापसी की अटकलों पर विराम लग गया है। इसी बीच भारत के पूर्व चीफ सेलेक्‍टर के श्रीकांत ने कहा कि विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आरसीबी की कप्तानी से इनकार किया है। 

संबंधित खबरें

श्रीकांत ने किया ये दावा

श्रीकांत ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी करते हुए दावा किया कि विराट कोहली ने कप्तानी से इनकार इसलिए किया, क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रजत पाटीदार को कप्तान बनाने का फैसला आरसीबी की ओर से कोहली के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया होगा।

कोहली के परामर्श से ही हुई पाटीदार की नियुक्ति

श्रीकांत ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट ने कप्तानी से मना कर दिया होगा। उन्होंने कहा होगा कि मैं बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह सब विराट कोहली के परामर्श से हुआ होगा। इसके साथ ही श्रीकांत ने पाटीदार की तुलना एमएस धोनी से करते हुए कहा कि उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी। उन्होंने अपनी बात रखने के लिए 2007 का एक उदाहरण दिया, जब एमएसडी को टी20 कप्तान बनाया गया था।
यह भी पढ़ें

सुष्मिता सेन को ‘बेटर हाफ’ बताने वाले पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी को 61 की उम्र में फिर से मिला प्यार

‘पाटीदार से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं’

उन्‍होंने कहा कि रजत पाटीदार एक अच्छा विकल्प हैं। वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं होंगी। जब हमने 2007 में धोनी को टी20 विश्व कप का कप्तान नियुक्त किया था, तो उनसे और टीम से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं। यह कुछ ऐसा ही है। कप्तान के तौर पर रजत पाटीदार से बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। वह खुद ही अपने फैसले लेंगे। वह विराट कोहली से सलाह लेंगे, जो उनके लिए मार्गदर्शक होंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली ने आखिर क्यों ठुकराया RCB की कप्तानी का ऑफर, पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो