scriptवाह अंग्रेज की औलाद… हिंदी कमेंट्री की आलोचना करने पर बुरी तरह भड़के Harbhajan Singh, जानें पूरा मामला | wah angrej ki aulaad harbhajan singh got angry over criticism of hindi commentary | Patrika News
क्रिकेट

वाह अंग्रेज की औलाद… हिंदी कमेंट्री की आलोचना करने पर बुरी तरह भड़के Harbhajan Singh, जानें पूरा मामला

Harbhajan Singh Got Angry: सोशल मीडिया पर हिंदी कमेंट्री की आलोचना करने वाले एक यूजर पर हरभजन सिंह का गुस्‍सा फूटा है। भज्‍जी ने इस यूजर को आड़े हाथों लेते ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती ही बंद कर दी। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर मामला क्‍या है?

भारतFeb 25, 2025 / 11:43 am

lokesh verma

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Got Angry: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे फैंस में उत्‍साह बढ़ रहा है। भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच में तो जियो हॉटस्‍टार की लाइव स्‍ट्रीमिंग ने तो पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले। टीवी और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में कई पूर्व क्रिकेटर इस मेगा इवेंट की कमेंट्री कर रहे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी स्टार स्पोर्ट्स के लिए हिंदी में कमेट्री कर रहे हैं, लेकिन हाल ही में एक एक्‍स यूजर ने हिंदी कमेंट्री आलोचना कर दी। इस पर भज्जी बुरी तरह से भड़क उठे और उस यूजर की जमकर क्‍लास लगाई।

हरभजन सिंह ने बंद की बोलती

दरअसल, एक यूजर ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए हिंदी कमेंट्री पर निशाना साधा है। यूजर ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे शर्मनाक चीजों में से एक हो सकती है। ये ट्वीट देखते ही हरभजन सिंह ने इस यूजर को आड़े हाथों लिया। भज्‍जी ने इसे कड़े शब्‍दों में जवाब देते हुए लिखा कि वाह अंग्रेज की औलाद… तुम्‍हे शर्म आनी चाहिए अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फक्र महसूस होना चाहिए।

सच साबित हुई भज्‍जी की भविष्‍यवाणी

बता दें कि हरभजन सिंह क्रिकेट कमेंट्री के साथ सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस में उत्‍साह भरते रहते हैं। भारत बनाम पाकिस्‍तान के मैच से पहले भी उन्‍होंने उन्‍होंने फैंस में उत्‍साह भरने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली के शतक को लेकर भविष्‍यवाणी की थी। भज्‍जी ने कहा था कि मैं एक बड़ी भविष्यवाणी कर रहा हूं। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाएंगे और मैं मैच के बाद भांगड़ा करूंगा। भज्‍जी की ये भविष्‍यवाणी एकदम सच साबित हुई।
यह भी पढ़ें

रचिन रविंद्र ने नया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, एक ही मैच में टूटे इतने कीर्तिमान

भारतीय टीम शानदार फॉर्म में 

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया तो दूसरे हाईवोल्‍टेज मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर चुकी है। हालांकि इससे पहले उसका आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड से है, जिसमें हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Hindi News / Sports / Cricket News / वाह अंग्रेज की औलाद… हिंदी कमेंट्री की आलोचना करने पर बुरी तरह भड़के Harbhajan Singh, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो