हरभजन सिंह ने बंद की बोलती
दरअसल, एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए हिंदी कमेंट्री पर निशाना साधा है। यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे शर्मनाक चीजों में से एक हो सकती है। ये ट्वीट देखते ही हरभजन सिंह ने इस यूजर को आड़े हाथों लिया। भज्जी ने इसे कड़े शब्दों में जवाब देते हुए लिखा कि वाह अंग्रेज की औलाद… तुम्हे शर्म आनी चाहिए अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फक्र महसूस होना चाहिए।
सच साबित हुई भज्जी की भविष्यवाणी
बता दें कि हरभजन सिंह क्रिकेट कमेंट्री के साथ सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और फैंस में उत्साह भरते रहते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से पहले भी उन्होंने उन्होंने फैंस में उत्साह भरने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए विराट कोहली के शतक को लेकर भविष्यवाणी की थी। भज्जी ने कहा था कि मैं एक बड़ी भविष्यवाणी कर रहा हूं। विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाएंगे और मैं मैच के बाद भांगड़ा करूंगा। भज्जी की ये भविष्यवाणी एकदम सच साबित हुई। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में
बता दें कि
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया तो दूसरे हाईवोल्टेज मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि इससे पहले उसका आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड से है, जिसमें हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।