scriptजिले में एक दिन में 3 इंच बारिश, बांध के खोले गेट | 3 inches of rain in one day in the district, dam gates opened | Patrika News
दमोह

जिले में एक दिन में 3 इंच बारिश, बांध के खोले गेट

दमोह जिले में लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के सभी नदी, नाले उफान पर है, डेम फुल हो गए हैं, ऐसे में उनके गेट खोल दिए गए हैं। खेतों के अलावा शहर और गांव में जगह-जगह भारी भर गया है। छोटे पुल डूब की स्थिति में आ गए […]

दमोहJul 09, 2025 / 02:02 am

हामिद खान

इंच बारिश, बांध के खोले गेट

इंच बारिश, बांध के खोले गेट

दमोह जिले में लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। जिले के सभी नदी, नाले उफान पर है, डेम फुल हो गए हैं, ऐसे में उनके गेट खोल दिए गए हैं। खेतों के अलावा शहर और गांव में जगह-जगह भारी भर गया है। छोटे पुल डूब की स्थिति में आ गए हैं, ऐसे में यहां से आवागमन प्रभावित हो रहा हैं। कलेक्टर सहित सहित टीम जिले के दौरे पर हैं और आगामी योजना बना रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों तक अभी भारी और मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
जिले में सोमवार रात से लेकर मंगलवार तक 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। जबकि शहरी क्षेत्र में 4 इंच बारिश दर्ज हुई है। इस तरह अब तब जिले में 17 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। लगातार बारिश से शहर के हालात सबसे ज्यादा खराब है। यहां बार-बार जलभराव से शहर की जनता परेशान है। रोजाना घरों, वार्डों और परिसरों में पानी भरने से लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है।

सुभाष कॉलोनी के हाल बेहाल

शहर का सुभाष कॉलोनी क्षेत्र जहां बीती साल बारिश के 4-4 फीट तक पानी भर गया था, इस बार भी हालात कुछ उसी तरह के बनते नजर आए, लेकिन गनीमत यह रही कि तेज बारिश अधिक समय के लिए नहीं हुई, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। हालांकि, इसके लिए नगरपालिका को केशवनगर की तरफ बनी एक बाउंड्रीवॉल और नाला को भी तोडऩा पड़ा है। जिससे पानी डायवर्ट हो सके। सोमवार की रात हुई तेज बारिश के बाद पूरे सुभाष कॉलोनी एरिया में 1-1 फीट पानी आ गया था। यह पानी मुख्य नाला से ही ओवरफ्लो होकर आया था। इससे 50 से अधिक घर, जिनका दासा निचला हैं, वहां पानी भर गया था। स्थानीय निवासी शांतिबाई के अनुसार 15 मिनट की और तेज बारिश पूरी कॉलोनी में पहले जैसी स्थिति बना देती। इसके अलावा शहर में 500 से अधिक घरों में बीती रात पानी भर गया, जिससे लोगों को रतजगा करने मजबूर होना पड़ा। शहर के 20 से अधिक वार्डों में पानी भरने की खबरें आईं। इसके अलावा मुख्य मार्गाें पर भी रात में पानी भर गया था।
सतधारू और सांजली बांध के खोले गए गेट


अतिवर्षा के कारण सतधारू और सांजली बांध भी फुल हो गए हैं। जिसे देखते हुए दोनों ही डेम के गेट खोल दिए गए हैं। जल संसाधन ईई शुभम अग्रवाल ने बताया कि सतधारू बांध की पूर्ण भराव क्षमता 354.20 है, जबकि 351.10 जलस्तर हो गया है। यहां 3 गेट सुबह खोले गए। इसी तरह सांजली बांधी का पूर्ण भराव जलस्तर 395.15 है, जबकि जलभराव 390.50 हो गया है। इस डेम के भी तीन गेट खोले गए हैं। दोनों डेम से 30-30 सेंटीमीटर पानी खोला जा रहा है। डेम के गेट खुलने से हरदुआ हटरी, बरखेड़ा, कनियाघाट, गोपालपुरा, जुझारघाट, सेमरा लखरोनी, मडिय़ा सतपारा, नेगुवां, महलवारा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया है।

Hindi News / Damoh / जिले में एक दिन में 3 इंच बारिश, बांध के खोले गेट

ट्रेंडिंग वीडियो