सुभाष कॉलोनी के हाल बेहाल
शहर का सुभाष कॉलोनी क्षेत्र जहां बीती साल बारिश के 4-4 फीट तक पानी भर गया था, इस बार भी हालात कुछ उसी तरह के बनते नजर आए, लेकिन गनीमत यह रही कि तेज बारिश अधिक समय के लिए नहीं हुई, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। हालांकि, इसके लिए नगरपालिका को केशवनगर की तरफ बनी एक बाउंड्रीवॉल और नाला को भी तोडऩा पड़ा है। जिससे पानी डायवर्ट हो सके। सोमवार की रात हुई तेज बारिश के बाद पूरे सुभाष कॉलोनी एरिया में 1-1 फीट पानी आ गया था। यह पानी मुख्य नाला से ही ओवरफ्लो होकर आया था। इससे 50 से अधिक घर, जिनका दासा निचला हैं, वहां पानी भर गया था। स्थानीय निवासी शांतिबाई के अनुसार 15 मिनट की और तेज बारिश पूरी कॉलोनी में पहले जैसी स्थिति बना देती। इसके अलावा शहर में 500 से अधिक घरों में बीती रात पानी भर गया, जिससे लोगों को रतजगा करने मजबूर होना पड़ा। शहर के 20 से अधिक वार्डों में पानी भरने की खबरें आईं। इसके अलावा मुख्य मार्गाें पर भी रात में पानी भर गया था।अतिवर्षा के कारण सतधारू और सांजली बांध भी फुल हो गए हैं। जिसे देखते हुए दोनों ही डेम के गेट खोल दिए गए हैं। जल संसाधन ईई शुभम अग्रवाल ने बताया कि सतधारू बांध की पूर्ण भराव क्षमता 354.20 है, जबकि 351.10 जलस्तर हो गया है। यहां 3 गेट सुबह खोले गए। इसी तरह सांजली बांधी का पूर्ण भराव जलस्तर 395.15 है, जबकि जलभराव 390.50 हो गया है। इस डेम के भी तीन गेट खोले गए हैं। दोनों डेम से 30-30 सेंटीमीटर पानी खोला जा रहा है। डेम के गेट खुलने से हरदुआ हटरी, बरखेड़ा, कनियाघाट, गोपालपुरा, जुझारघाट, सेमरा लखरोनी, मडिय़ा सतपारा, नेगुवां, महलवारा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया है।