scriptससुराल आए पति ने 3 बच्चियों के साथ खुद भी खाया जहर, दो बेटियों समेत पिता की मौत, 1 गंभीर | Husband consume poison along with 3 daughters 2 daughters including father died 1 critical mp news | Patrika News
दमोह

ससुराल आए पति ने 3 बच्चियों के साथ खुद भी खाया जहर, दो बेटियों समेत पिता की मौत, 1 गंभीर

MP News : हरियाणा से ससुराल आए पति ने अपनी 3 मासूम बच्चियों को जहर खिलाकर कुद भी खा लिया। इस घटना में युवक के साथ उसकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि 1 बेटी की हालत गंभीर है।

दमोहMay 13, 2025 / 03:19 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के गैसाबाद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले मुहरई गांव में पिता ने पहले अपनी तीन बच्चियों को जहर खिलाया। इसके बाद खुद भी जहर खा लिया। इस घटनाक्रम में दो बच्चियों के साथ-साथ पिता यानी कुल तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना सामने आने के बाद पूरे गांव में दहशथ का माहौल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, जहर खाए हुए सभी लोगों को परिवार के साथ साथ स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर हालत में हटा अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी डॉक्टर आरपी कोरी, डॉक्टर अमन श्रीवास्तव, डॉक्टर मनीष ने चारों का मेडिकल परीक्षण किया। परीक्षण के बाद हरियाणा के रहने वाले विनोद जाट (कंसोरिया), महक उम्र दो वर्ष, खुशबू 4 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, जबकि 7 वर्षीय खुशी को गंभीर हालत में दमोह जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें- कूनो से भागे चीतों के झुंड ने इस जिले में फैलाई दहशत, घर से निकलने में डर रहे लोग, कई फसलें बर्बाद

हरियाणा का रहने वाला विनोद ससुराल आया था

घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि, मृतक विनोद हरियाणा का रहने वाला था, जो अपनी ससुराल मुहरई गांव आया हुआ था। जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले की जांच में शुरु कर दी है। घटना के दौरान घर में कौन-कौन मौजूद था, किसी ने जहर खाने वाले को बचाने की कोशिश की या नहीं? किसी विवाद के चलते युव ने इतना घातक कदम उठाया है? फिलहाल, इन सभी बिंदुओं की जांच शुरु कर दी गई है।

Hindi News / Damoh / ससुराल आए पति ने 3 बच्चियों के साथ खुद भी खाया जहर, दो बेटियों समेत पिता की मौत, 1 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो