scriptएमपी सरकार ने घोषित किए अवकाश, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी | MP government Holidays Declared know when holidays will be held | Patrika News
दमोह

एमपी सरकार ने घोषित किए अवकाश, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी

Holidays Declared in MP: मध्यप्रदेश के दो जिलों की आंगनवाड़ियों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। जानें कब-कब रहेगा अवकाश…

दमोहFeb 16, 2025 / 04:19 pm

Himanshu Singh

holidays declared in mp
Holidays Declared in MP: मध्यप्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार सालभर में 300 दिन आंगनबाड़ी केंद्र के हितग्राहियों को पूरक पोषण आहार देना आवश्यक है। इसके साथ ही कलेक्टर ने साल 2025 के लिए महिला एवं बाल विकास अंतर्गत जिले की आंगनवाड़ी के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 14 मार्च को होली, 19 मार्च को रंग पंचमी, 31 मार्च ईदुल फितर, 12 मई बुद्ध जयंती, 7 जून ईदुज्जुहा, 9 अगस्त रक्षा बंधन, 16 अगस्त जन्माष्टमी, 30 सितंबर दुर्गा अष्टमी, 20 अक्टूबर दीपावली, 10 अक्टूबर करवाचौथ, 15 नवंबर बिरसा मुंडा जयंती एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
ऐसे ही अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने आंगनवाड़ी केंद्र के लिए 26 फरवरी, 13 मार्च, 14 मार्च, 31 मार्च, 7 जून , 9 अगस्त , 16 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त, 1 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 23 अक्टूबर को भाईदूज के लिए अवकाश घोषित किए हैं।

Hindi News / Damoh / एमपी सरकार ने घोषित किए अवकाश, जानें कब-कब रहेगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो