20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया
दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को गीतेश दुबे नाम के पटवारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी गीतेश दुबे अभाना तहसील दमोह की रहने वाली फरियादी रामसखी पटेल से उसके पुस्तैनी मकान में जाने का रास्ता खुलवाने के नाम पर 30 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत फरियादी रामसखी पटेल ने सागर लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी गीतेश दुबे को ग्राम पंचायत भवन में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा। कलेक्टर के निर्देश को किया दरकिनार
हैरानी की बात ये है कि पिछली जनसुनवाई में पीड़ित पक्ष ने दमोह कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या रखी थी। जिस पर कलेक्टर ने पटवारी को निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए थे, लेकिन बावजूद जब पीड़िता रामसखी पटवारी गीतेश दुबे के पास पहुंची, तो पटवारी ने कलेक्टर के निर्देश को दरकिनार करते हुए रिश्वत की मांग की थी।