scriptकलेक्टर का ऑर्डर साइड कर 30 हजार मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा | MP News Lokayukta caught Patwari who ignored collector order and demanded 30000 rs bribe | Patrika News
दमोह

कलेक्टर का ऑर्डर साइड कर 30 हजार मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

mp news: कलेक्टर ने बीते दिनों पटवारी को दिए थे निष्पक्ष जांच के निर्देश, फिर भी पटवारी मांग रहा था 20 हजार रूपए…।

दमोहJan 08, 2025 / 08:56 pm

Shailendra Sharma

damoh
mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के दमोह जिले का है जहां एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। हैरानी की बात ये है कि पटवारी कलेक्टर के निर्देश को दरकिनार कर रिश्वत ले रहा था।

20 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया

दमोह में सागर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को गीतेश दुबे नाम के पटवारी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। रिश्वतखोर पटवारी गीतेश दुबे अभाना तहसील दमोह की रहने वाली फरियादी रामसखी पटेल से उसके पुस्तैनी मकान में जाने का रास्ता खुलवाने के नाम पर 30 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत फरियादी रामसखी पटेल ने सागर लोकायुक्त से की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को जाल बिछाकर रिश्वतखोर पटवारी गीतेश दुबे को ग्राम पंचायत भवन में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों धर दबोचा।

यह भी पढ़ें

एमपी में 5 लाख 90 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी बाबू



कलेक्टर के निर्देश को किया दरकिनार

हैरानी की बात ये है कि पिछली जनसुनवाई में पीड़ित पक्ष ने दमोह कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्या रखी थी। जिस पर कलेक्टर ने पटवारी को निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए थे, लेकिन बावजूद जब पीड़िता रामसखी पटवारी गीतेश दुबे के पास पहुंची, तो पटवारी ने कलेक्टर के निर्देश को दरकिनार करते हुए रिश्वत की मांग की थी।

Hindi News / Damoh / कलेक्टर का ऑर्डर साइड कर 30 हजार मांगने वाले पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो