scriptCG News: आदमखोर बना जंगली सूअर, 6 वर्षीय मासूम की ली जान, ग्रामीणों में दहशत… | CG News: 6-year-old boy injured in wild boar attack dies | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: आदमखोर बना जंगली सूअर, 6 वर्षीय मासूम की ली जान, ग्रामीणों में दहशत…

CG News: सूअर के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जब परिजनों को पता चला तो उसे ले कर इंद्रावती नदी पार कर अहेरी जिला अस्पताल पहुंचाया।

दंतेवाड़ाMar 22, 2025 / 01:55 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: आदमखोर बना जंगली सूअर, 6 वर्षीय मासूम की ली जान, ग्रामीणों में दहशत...
CG News: बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के एडापल्ली निवासी रामा वेलादी की 6 वर्षीय मासूम बच्ची का इलाज के दौरान चंद्रपुर महाराष्ट्र में मौत हो गया। बच्ची पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 17 मार्च को एडापल्ली गांव में अचानक कुत्तों को जंगली सुअर के पीछे भागते देख मासूम बच्ची भी कुत्तों के सात दौड़ गई।

CG News: नहीं बच पाई मासूम की जान

इसी दौरान झाड़ियों में छुपा सूअर हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान कोई बड़ा मौजूद नहीं था। सूअर के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जब परिजनों को पता चला तो उसे ले कर इंद्रावती नदी पार कर अहेरी जिला अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

डीएफओ बंगले के गेट में फंसा जंगली सुअर, निकला तो दो को किया घायल, मचा हड़कंप..

गंभीर स्थिति देख वहां के चिकित्सकों ने उसे चंद्रपुर भेजा गया। गुदमा सरपंच नीता शाह की पहल पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अंबेश राव महाराज के मदद से 19 मार्च को शल्यक्रिया की गई पर मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।

सूचना मिली है…

CG News: चंद्रसेन बघेल, फरसेगढ़ फारेस्ट रेंज ऑफिसर: घटना की सूचना मिली है पर दूरस्त क्षेत्र होने के कारण तस्दीक नहीं हो सकी है। फील्ड से जुड़े वन रक्षकों बताया गया है तथा जो भी आवश्यक सहयोग विभाग से होगा पूरा किया जाएगा।

Hindi News / Dantewada / CG News: आदमखोर बना जंगली सूअर, 6 वर्षीय मासूम की ली जान, ग्रामीणों में दहशत…

ट्रेंडिंग वीडियो