CG News: नहीं बच पाई मासूम की जान
इसी दौरान झाड़ियों में छुपा सूअर हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक इस दौरान कोई बड़ा मौजूद नहीं था। सूअर के हमले से बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जब परिजनों को पता चला तो उसे ले कर
इंद्रावती नदी पार कर अहेरी जिला अस्पताल पहुंचाया।
गंभीर स्थिति देख वहां के चिकित्सकों ने उसे चंद्रपुर भेजा गया। गुदमा सरपंच नीता शाह की पहल पर महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अंबेश राव महाराज के मदद से 19 मार्च को शल्यक्रिया की गई पर मासूम की जान नहीं बचाई जा सकी।
सूचना मिली है…
CG News: चंद्रसेन बघेल, फरसेगढ़ फारेस्ट रेंज ऑफिसर: घटना की सूचना मिली है पर दूरस्त क्षेत्र होने के कारण तस्दीक नहीं हो सकी है। फील्ड से जुड़े वन रक्षकों बताया गया है तथा जो भी आवश्यक सहयोग विभाग से होगा पूरा किया जाएगा।