CG News: फर्जीवाड़ा का बड़ा खुलासा
यह सड़क ठेकेदार अवधेश ने कागजों में बनवा दी थी व अधिकारियों से मिलीभगत कर दो करोड़ से अधिक का भुगतान अपने नाम करवा लिया था। शिकायत के बाद दंतेवाड़ा कलेक्टर द्वारा करवाई गई जांच में इस फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ। बाद में लगभग छह महीने तक इस मामले को प्रशासन अफसरों की मदद से दबा दिया गया था। विधानसभा के पिछले सत्र में भाजपा विधायक व
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इस मामले को विधानसभा में जब उठाया तो काफी हंगामा हुआ। पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने घोटाले की राशि की वसूली के निर्देश सदन में दिए थे। अब जाकर प्रशासन ने इस पर एक्शन लिया है।
हितावर व नकुलनार की जमीन होगी कुर्क
CG News: ठेकेदार द्वारा राशि जमा न करने के कारण जिला प्रशासन ने कुआकोंडा तहसील कार्यालय से संपत्ति कुर्की का आदेश जारी किया है। यह लंबित भू राजस्व की तर्ज पर बकाया वसूली की जानी है। तहसीलदार ने बताया कि 4 मार्च तक यदि ठेकेदार दो करोड़ से अधिक की राशि जमा नहीं करता है तो उसकी अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। इस आदेश में उनकी हितावर , नकुलनार की जमीन कुर्क की जाएगी।