scriptCG News: संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 5वें दिन भी जारी, सरकार को दिया 1 अप्रैल तक अल्टीमेटम | CG News: Panchayat Secretary Association gave ultimatum to the government till 1 April | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 5वें दिन भी जारी, सरकार को दिया 1 अप्रैल तक अल्टीमेटम

CG News: सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भरत हपका ने कहा कि सरकार बनने से पहले ‘मोदी की गारंटी’ में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण और नियमितीकरण की बात शामिल थी।

दंतेवाड़ाMar 22, 2025 / 04:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 5वें दिन भी जारी, सरकार को दिया 1 अप्रैल तक अल्टीमेटम
CG News: पंचायत सचिव संघ के बैनर तले जिलेभर के पंचायत सचिव अपनी शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। पांचवें दिन भी शुक्रवार को दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित दुर्गा मंच पर पंचायत सचिवों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।
इससे पहले, सचिव संघ ने 17 मार्च को राजधानी रायपुर में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया था। बावजूद इसके सरकार के कोई ठोस निर्णय न लिए जाने से नाराज सचिवों ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर हड़ताल और प्रदर्शन तेज कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: पंचायत सचिव पर गिरी गाज, CEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, जानें मामला…

CG News: सचिव संघ के जिलाध्यक्ष भरत हपका ने कहा कि सरकार बनने से पहले ‘मोदी की गारंटी’ में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण और नियमितीकरण की बात शामिल थी। मुख्यमंत्री ने 7 जुलाई 2024 को रायपुर स्थित इनडोर स्टेडियम में शासकीयकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन डेढ़ साल बीतने के बावजूद वादा पूरा नहीं हुआ।

हड़ताल वापसी का कोई सवाल नहीं

दंतेवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष बोटीराम भास्कर ने कहा कि जब तक सरकार शासकीयकरण की घोषणा नहीं करती, तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में वे बिना ठोस निर्णय के आंदोलन खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं।

Hindi News / Dantewada / CG News: संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल 5वें दिन भी जारी, सरकार को दिया 1 अप्रैल तक अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो