scriptCG News: 8वें दिन भी पंचायत सचिवों का प्रदर्शन जारी, CM से की वादा निभाने की अपील | CG News: Panchayat secretary' protest continues on the 8th day | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: 8वें दिन भी पंचायत सचिवों का प्रदर्शन जारी, CM से की वादा निभाने की अपील

CG News: पंचायत सचिव 22 से अधिक विभागों की योजनाओं को मैदानी स्तर पर लागू करने की जिम्मेदारी निभाते हैं। लेकिन अब उनकी हड़ताल से पंचायतों के सभी कार्य ठप हो चुके हैं।

दंतेवाड़ाMar 25, 2025 / 02:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: 8वें दिन भी पंचायत सचिवों का प्रदर्शन जारी, CM से की वादा निभाने की अपील
CG News: पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आठवें दिन भी जारी रही। जिले के समस्त सचिव अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे पंचायतों का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है।

CG News: हड़ताल से पंचायतों के सभी कार्य ठप

सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित दुर्गा मंच में सचिव संघ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष भरत हपका ने कहा कि सरकार बनने से पहले मोदी की गारंटी में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण व नियमितीकरण का वादा किया गया था। 7 जुलाई 2024 को मुख्यमंत्री ने इनडोर स्टेडियम में इस मांग को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब डेढ़ साल बीतने के बावजूद इसे पूरा नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें

CG Strike: पंचायत सचिवों ने जलाई सरकारी आदेश की कॉपी, कहा- मांग पूरी होगी तभी लौटेंगे

पंचायत सचिव 22 से अधिक विभागों की योजनाओं को मैदानी स्तर पर लागू करने की जिम्मेदारी निभाते हैं। लेकिन अब उनकी हड़ताल से पंचायतों के सभी कार्य ठप हो चुके हैं। सचिव संघ ने सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की है, अन्यथा वे आंदोलन को और उग्र करेंगे।

हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा

CG News: संघ की प्रतिनिधि प्रियंका दीवान ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि हम 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पंचायतों में जन्म से लेकर मृत्यु तक के सभी कार्य सचिव ही करते हैं, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है। हमें मोदी की गारंटी का भरोसा दिया गया था, लेकिन अब सरकार के दो साल पूरे होने को हैं और हमारा शासकीयकरण नहीं हुआ। हम तब तक लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती।

Hindi News / Dantewada / CG News: 8वें दिन भी पंचायत सचिवों का प्रदर्शन जारी, CM से की वादा निभाने की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो