scriptRailway Budget : राजस्थान को मिला बड़ा आवंटन, रेलवे में यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार, जानें कितनी मिली राशि | Railway Budget 2025-26: Rajasthan gets biggest allocation ever | Patrika News
जयपुर

Railway Budget : राजस्थान को मिला बड़ा आवंटन, रेलवे में यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार, जानें कितनी मिली राशि

Railway Budget : केन्द्रीय रेलवे बजट में प्रदेश को 9 हजार 960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो वर्ष 2009 से 2014 तक आवंटित बजट से 14.5 गुना अधिक हैं।

जयपुरFeb 04, 2025 / 10:51 am

rajesh dixit

Indian Railway

Indian Railway

जयपुर। रेल बजट में राजस्थान को इस बार नौ हजार 9 हजार 960 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राजस्थान में रेल अवसंरचना के समग्र विकास के लिए वर्ष 2025-26 में 9 हजार 960 करोड़ रुपए आवंटित करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे बजट में आधुनिकीकरण, रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रदेश में यातायात एवं परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में केन्द्रीय रेलवे बजट में प्रदेश को 9 हजार 960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो वर्ष 2009 से 2014 तक आवंटित बजट से 14.5 गुना अधिक हैं। इस वर्षों में राजस्थान को मात्र 682 करोड़ रुपए का औसत वार्षिक आवंटन प्राप्त हुआ था।

Hindi News / Jaipur / Railway Budget : राजस्थान को मिला बड़ा आवंटन, रेलवे में यात्री सुविधाओं का होगा विस्तार, जानें कितनी मिली राशि

ट्रेंडिंग वीडियो