scriptDausa: जिला कलक्टर ने किए थे तबादले, दो माह तक तहसीलदारों ने नहीं की पालना; अब मिली चेतावनी | Dausa District Collector had made transfers, Tehsildars did not comply for two months; Now warning letter issued | Patrika News
दौसा

Dausa: जिला कलक्टर ने किए थे तबादले, दो माह तक तहसीलदारों ने नहीं की पालना; अब मिली चेतावनी

Dausa News: दौसा जिला कलक्टर ने जनवरी और मई में आदेश जारी कर भू-अभिलेख निरीक्षकों एवं पटवारियों के स्थानान्तरण और पदस्थापन किए, लेकिन उनमें से कई कार्मिकों को तहसीलदारों ने अब तक रिलीव नहीं किया।

दौसाJul 13, 2025 / 02:52 pm

Anil Prajapat

Dausa-District-Collector

दौसा जिला कलक्ट्रेट कार्यालय। फोटो: पत्रिका

दौसा। जिला कलक्टर ने जनवरी और मई में आदेश जारी कर भू-अभिलेख निरीक्षकों एवं पटवारियों के स्थानान्तरण और पदस्थापन किए, लेकिन उनमें से कई कार्मिकों को तहसीलदारों ने अब तक रिलीव नहीं किया। जिला कलक्टर के आदेशों की पालना नहीं होने पर अब प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट (भू.अ.) ने सभी तहसीलदारों ने चेतावनी पत्र जारी कर तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार 15 जनवरी और 13 मई को जिला कलक्टर कार्यालय से जारी आदेश में भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियों के स्थानान्तरण आदेश निकाले गए थे। इनमें से कई कार्मिकों को तहसीलदारों ने कार्यमुक्त नहीं किया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को संभागीय आयुक्त के संज्ञान में यह मामला आने के बाद अब आनन-फानन में पत्र जारी कर सभी को तुरंत रिलीव करने के आदेश दिए गए हैं।
प्रभारी अधिकारी कलक्ट्रेट (भू.अ.) मूलचंद लूणिया की ओर से जारी आदेश के अनुसार पदोन्नत भू अभिलेख निरीक्षक विश्राम कुंभकार को हींगवा से अति. आ. का. बांदीकुई, अतेश कुमार मीना को जयसिंहपुरा से आरपीजी पापड़दा, पुष्कर मीना को नांगल गोविंद से राणौली, प्यारसिंह मीना को कालवान से आरपीजी बहरावण्डा, बाबूलाल मीना को खवारावजी से आरपीजी राहुवास, रामकरण मीना को टोरड़ा से अति. आ. का. निर्झरना लगाया गया है।
वहीं पटवारी धर्मपाल यादव को लीव रिजर्व दौसा से सिंगवाड़ा, ममता शर्मा को भांडारेज से कालोता, निखिल कुमार पांचाल को लालसोट से चांदसेन, अनीता बैरवा को आरपीजी से निर्झरना, रामकेश मीना को राहुवास से आलूदा, पप्पूलाल मीना को आरपीजी लवाण से पालूंदा, हेमलता मीना को नयागांव से भंडाना तथा गिर्राज शर्मा को भंडाना से महाराजपुरा के लिए कार्यमुक्त करने के आदेश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि कार्यमुक्त नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Dausa / Dausa: जिला कलक्टर ने किए थे तबादले, दो माह तक तहसीलदारों ने नहीं की पालना; अब मिली चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो