scriptराजस्थान के इस रूट पर आज से दौड़ेगी नई ट्रेन, सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा | Dausa-Gangapur new train will run from today MP Murari Lal expressed gratitude to the Railway Minister | Patrika News
दौसा

राजस्थान के इस रूट पर आज से दौड़ेगी नई ट्रेन, सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा

ट्रेन की स्वीकृति होने पर सांसद ने रेल मंत्री और अफसरों का आभार जताया है। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी।

दौसाApr 01, 2025 / 12:41 pm

Lokendra Sainger

DAUSA TO GANGAPUR CITY TRAIN

DAUSA TO GANGAPUR CITY TRAIN

Matura to Gangapur City New Train: दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर सवारी गाडी का संचालन शुरू होने के एक साल के लंबे इंतजार बाद रेलवे की ओर से मंगलवार से एक नई स्पेशल यात्री गाडी का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह यात्री गाडी मथुरा से गंगापुर सिटी के बीच संचालित होगी।

संबंधित खबरें

यह ट्रेन मथुरा से शाम 4.15 बजे मथुरा से रवाना होकर गोवर्धन, डीग, बृजनगर, गोविंदगढ, रामगढ, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा एवं नांगल राजावतान होते हुए रात्रि 9.12 बजे लालसोट पहुंचेगी। मंडावरी, पिपलाई, बामनवास होते हुए रात्रि 10.55 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन गंगापुर सिटी से रात्रि 11.25 बजे रवाना होकर 12.55 बजे लालसोट एवं सुबह 7.00 बजे मथुरा पहुंचेगी।
इस गाड़ी में कुल 12 कोच होंगे। इसमें साधारण 6, स्लीपर 3 व एसी चेयर कार 1 कोच होंगे। यह गाड़ी आस्था स्थल गोवर्धन व मथुरा तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीधी रेल सेवा साबित होगी, इसके अलावा देर शाम अलवर, बांदीकुई व दौसा से लालसोट व गंगापुर तक आने वाले यात्रियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।

सांसद ने की थी मांग

दौसा सांसद मुरारीलाल मीना ने 17 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर मथुरा से ट्रेन संचालन की मांग की थी। 25 मार्च को रेल मंत्री ने सांसद को जवाब देकर बताया था कि ट्रेन संचालन की जांच के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देश दे दिए हैं। अब ट्रेन की स्वीकृति होने पर सांसद ने रेल मंत्री और अफसरों का आभार जताया है। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी। धार्मिक नगरी मथुरा-गोवर्धन-वृंदावन जाना भी सुगम होगा।
Murari lal meena

ठहराव के लिए दिया ज्ञापन

बसवा रेलवे स्टेशन पर मथुरा-गंगापुर सिटी पैसेंजर ट्रेन ठहराव के लिए रेल मंत्री के नाम कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मनोहर सोडिया के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि गंगापुर सिटी मथुरा पैसेंजर ट्रेन का संचालन 1 अप्रेल से किया जा रहा है। बसवा रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं किया गया। जबकि बसवा स्टेशन से सैकड़ों श्रद्धालु गोवर्धनजी के परिक्रमा लगाने जाते हैं। यदि उक्त ट्रेन का बसवा रेलवे स्टेशन पर ठहराव कर दिया जाता है तो रेलवे की राजस्व आय में भी बढ़ोतरी होगी। दिनेश गुर्जर मेहतानी, राजेंद्रसिंह राजपूत, देवकरण, विश्राम, रामावतार, महेंद्र, राजू स्वामी आदि ने ट्रेन ठहराव की मांग की।

Hindi News / Dausa / राजस्थान के इस रूट पर आज से दौड़ेगी नई ट्रेन, सांसद की मांग पर रेलमंत्री ने दिया बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो