इस पर जिला कलक्टर के अनुमोदन पर रविवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) इंदिरा गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि भीषण गर्मी से उत्पन्न स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का 21 से 30 अप्रेल तक विद्यालय समय सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक किया गया है।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में मिड डे मील भोजन एवं दूध पिलाने की व्यवस्था प्रात: 10.30 बजे से पूर्व की जाएगी। विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत्त विभागीय समयानुसार विद्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे। उन्होंने बताया कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
आंगनबाड़ी में समय 10.30 बजे तक
वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक तेजप्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में तेज गर्मी के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 साल आयु वर्ग के बच्चों के हीटवेव से सुरक्षा के लिए समय में बदलाव किया गया है। जिले में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय 21 अप्रेल से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के स्थान पर आगामी आदेशों तक प्रात: 7.30 बजे से 10.30 बजे तक किया गया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका निर्धारित शेष समय में पोषण ट्रेकर से संबंधित कार्य को सम्पादित करेंगी।