scriptटेरेटरी के लिए निकला बाघ… सरिस्का से बांदीकुई और फिर पहुंचा अलवर के गांव, दहाड़ सुन सहमे ग्रामीण | Tiger st 2402 search of territory returned sariska forest area in alwar | Patrika News
दौसा

टेरेटरी के लिए निकला बाघ… सरिस्का से बांदीकुई और फिर पहुंचा अलवर के गांव, दहाड़ सुन सहमे ग्रामीण

बाघ की दहशत से रातभर जागते रहे क्षेत्र के ग्रामीण, वन विभाग की टीम पगमार्क से कर रही तलाश, दौसा के महुखुर्द से निकलकर अलवर के करणपुर पहुंचा बाघ

दौसाJan 02, 2025 / 06:57 pm

pushpendra shekhawat

tiger
अपनी टेरेटरी बनाने के लिए निकला बाघ एसटी 2402 सरिस्का से बांदीकुई और अब अलवर के जिले के पीपलहेडा और करणपुरा गांव पहुंच गया है। करणपुरा में बाघ के पगमार्क मिले हैं। वहीं एक ग्रामीण ने अपने घर के आंगन में दहाड़ते हुए बाघ को बाहर से जाते देखने की बात कही। इसके बाद टीमें करणपुरा के आसपास बाघ को खोजने में जुटी रही, लेकिन अब तक कोई पता नहीं लग सका।
उधर बांदीकुई में वन विभाग की टीमें बाघ एसटी 2402 को तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं क्षेत्र के ग्रामीण बाघ के भय से रातभर जागते रहे। गौरतलब है कि बुधवार सुबह बाघ ने महुखुर्द गांव में हमला कर तीन जनों को घायल कर दिया था। रेस्क्यू के दौरान वन विभाग के वाहन पर भी छलांग लगाकर अटैक किया था।
सरिस्का, जयपुर, अलवर सहित रणथंभौर बाघ अभयारण्य की टीमों ने रात भर महुखुर्द व समीप के निहालपुरा गांव के पास खेतों में टाइगर के मूवमेंट पर निगरानी बनाए रखते नजर आई। गुरुवार सुबह टीम ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए फिर से रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन मूवमेंट नहीं दिखा। सर्च में जुटी टीम को करिरिया और बिवाई दुब्बी गांव में पगमार्क मिले। इसके बाद टीम पगमार्क के आधार पर पीछा करते हुए अलवर जिले के पीपलहेडा और करणपुरा गांव पहुंची। करणपुरा के बाजोली गांव में एक व्यक्ति ने उसके घर के आंगन में दहाड़ते हुए बाघ को बाहर से जाते देखने की बात कही। इसके बाद टीमें करणपुरा के आसपास बाघ को खोजने में जुटी रही, लेकिन शाम तक कोई पता नहीं लग सका।

टेरेटरी नहीं मिलने के तनाव से बाहर निकला

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीनदयाल मीना ने बताया कि संभवत: बाघ टेरेटरी नहीं बना पाने के तनाव के चलते सरिस्का से बाहर आ गया। बाघ के इधर-उधर दौड़ने के चलते ट्रेंकुलाइज की स्थिति नहीं बन सकी। इसके चलते इसका रेस्क्यू नहीं हो सका। बाघ के स्टेबल होने पर ही ट्रेंकुलाइज किया जा सकता है।

Hindi News / Dausa / टेरेटरी के लिए निकला बाघ… सरिस्का से बांदीकुई और फिर पहुंचा अलवर के गांव, दहाड़ सुन सहमे ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो