Holi Special Train: होली पर घर जाने वालों के लिए रेलवे की सौगात, राजस्थान से आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
Holi Special Train: रेलवे की ओर से होली पर्व पर अतिरक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी बीच रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
Holi Special Train: दौसा। रेलवे की ओर से होली पर्व पर अतिरक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी बीच रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। साप्ताहिक और द्वि-साप्ताहिक ट्रेन 10 से 31 मार्च के बीच चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण के अनुसार ट्रेन संख्या 05024 खातीपुरा (जयपुर)-गोरखपुर साप्ताहिक 10 से 31 मार्च तक खातीपुरा से सोमवार को 18.50 बजे रवाना होकर मंगलवार को 14.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर ठहरेगी
मार्ग में खलिलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, सीतापुर सिटी, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडग़ांव, रेवाड़ी, अलवर एवं बांदीकुई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जयपुर के रास्ते निकलेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 09426 हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक 10 से 31 मार्च तक हरिद्वार से शुक्रवार व सोमवार को 21 बजे रवाना होकर शनिवार व मंगलवार को 11 बजे जयपुर और रात 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड़, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडग़ांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडक़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।