scriptBihar Politics: ‘बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं नीतीश कुमार’, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप | Bihar Politics: RJD leader Rabri Devi accused Nitish Kumar of insulting women | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Politics: ‘बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं नीतीश कुमार’, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

Bihar News: RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा नीतीश कुमार महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं।

पटनाMar 12, 2025 / 07:15 pm

Ashib Khan

राजद नेता राबड़ी देवी

राजद नेता राबड़ी देवी

Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीति में खूब गहमागहमी देखी जा रही है। इसी बीच बुधवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi)के बीच बहस देखने को मिली। वहीं सीएम के बयान से नाराज होकर राबड़ी देवी और राजद के सभी सदस्य विरोध करते हुए सदन से बाहर निकल गए।

सदन के बाहर राजद ने किया प्रदर्शन

सदन से बाहर निकलने के बाद राजद के सदस्यों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की और बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए। सदन में राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में कुछ भी काम नहीं हुआ है। राबड़ी के इस बयान के बाद सीएम नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने राजद के कार्यकाल की कहानी बताई। 

महिलाओं का अपमान करते है नीतीश कुमार

RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं। वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं। उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया। उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं। उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ बीजेपी नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं।

क्या बोले थे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी के शासन में कोई काम नहीं हुआ। जब इनके पति हट गए तो इन्हें सीएम बना दिया। इनके राज में कोई भी व्यक्ति पांचवीं से अधिक नहीं पढ़ सका। महिलाओं के लिए हमने ज्यादा काम किया है। हमने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया।

अब स्थिति गंभीर हो गई-तेजस्वी यादव

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा अब स्थिति गंभीर हो गई है। बिहार में हर कोई हैरान है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है? बागडोर एक ऐसे आदमी के हाथ में है जो अचेत अवस्था में है, जिसकी हालत ठीक नहीं है। इस तरह का बयान कि हमने इसके पति को बनाया, उसके पति को बनाया ठीक नहीं है, लालू ने कितने लोगों को बनाया। 

‘तेजस्वी ने नीतीश को दो बार सीएम बनाया’

राजद नेता ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने दो बार सीएम बनाया। लालू और नीतीश कुमार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। नीतीश कुमार के पास कोई नीति नहीं है, कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सब जाए भाड़ में जाए, हम कुर्सी के जुगाड़ में, ये हैं नीतीश कुमार। 

Hindi News / National News / Bihar Politics: ‘बार-बार महिलाओं का अपमान करते हैं नीतीश कुमार’, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो