scriptश्रावण मास की तैयारियों को लेकर देवरिया में उच्चाधिकारियों की हुई बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि | Patrika News
देवरिया

श्रावण मास की तैयारियों को लेकर देवरिया में उच्चाधिकारियों की हुई बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि

मंडलायुक्त गोरखपुर और DIG रेंज गोरखपुर आज देवरिया में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रावण मास/ कांवड यात्रा पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।

देवरियाJul 03, 2025 / 11:24 pm

anoop shukla

Up news, up police, gorakhpur, deoria

फोटो सोर्स: देवरिया पुलिस X, त्योहारों को लेकर उच्चाधिकारियों ने लिया बैठक

श्रावण माह और कांवड यात्रा को लेकर गुरुवार को मंडलायुक्त अनिल ढींगरा एवं डीआइजी रेंज गोरखपुर एस चनप्पा ने देवरिया में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने कहा कि पूरी तरह अलर्टनेस रखी जाए जिससे कि कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो।सभी प्रमुख मंदिरों और घाटों पर सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त कर लिए जाएं, नदियों में बैरिकेडिंग, साफ सफाई की व्यवस्था भी पूरी तरह दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि टेंपरेरी विश्राम स्थल, पेयजल, मेडिकल की सुविधा, साफ सफाई के पुख्ता इंतजाम हो।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

यूपी कैबिनेट के 30 बड़े फैसले: एक्सप्रेसवे से लेकर रोजगार मिशन और JPNIC के संचालन तक मिली मंजूरी

नियमित गश्त, सीसीटीवी, भीड़ प्रबंधन, खुफिया नेटवर्क मजबूत किया जाए

डीआइजी चिनप्पा ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में नियमित गश्त और चेकिंग की जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंदिरों, धार्मिक स्थलों, और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का होमवर्क कर सुदृढ़ व्यवस्था बनाई जाए। कहीं भी किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि का अंदेशा होने पर आम जनता फौरन पुलिस को सूचित करे। पुलिस हर छोटी घटना पर स्थलीय मुआयना जरूर कर उसका त्वरित निस्तारण करे, अपनी लोकल इंटेलिजेंस मजबूत की जाए। इस बैठक में डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर, सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एएसपी अरविंद कुमार वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Hindi News / Deoria / श्रावण मास की तैयारियों को लेकर देवरिया में उच्चाधिकारियों की हुई बैठक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि

ट्रेंडिंग वीडियो