विराट की फैन थी प्रियांशी, एक रन पर आउट होते ही सदमे में गिरी
लार थानाक्षेत्र के राउतपार निवासी अजय पांडेय दीवानी कचहरी में वकील हैं। वह शहर में राजकीय आईटीआई के पास मकान बनाकर रहते हैं। उनकी बेटी प्रियांशी पांडेय स्कॉलर्स सेकेंडरी स्कूल राघव नगर में आठवीं क्लास की छात्रा है। रविवार को परिवार के सदस्यों के साथ भारत-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देख रही थी। परिजनों के मुताबिक प्रियांशी क्रिकेट में विराट कोहली की फैन थी, और उसके बैटिंग को लेकर काफी उत्साह में थी। भारत का पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली मैदान में उतरे, लेकिन वे एक रन बनाकर आउट हो गए। इसे देख प्रियांशी अचानक बेहोश हो गई। वह तख्त से लुढ़ककर नीचे गिर गई। परिजन उसे शहर के महर्षि देवरहा मेडिकल कालेज पहुंचे।डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत के बाद से ही परिवार गहरे सदमे में है, क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।