scriptBJP विधायक ने CO, थाना प्रभारी को जमकर फटकारा… चौथे दिन हुआ मृतक का अंतिम संस्कार | BJP MLA reprimanded CO and police station in-charge… The deceased was cremated on the fourth day | Patrika News
देवरिया

BJP विधायक ने CO, थाना प्रभारी को जमकर फटकारा… चौथे दिन हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

देवरिया में एक बार फिर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी की कड़क छवि सामने आई है। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारियों पर काफी तल्ख अंदाज में वॉर्न करते नजर आ रहा है।

देवरियाFeb 10, 2025 / 11:12 am

anoop shukla

देवरिया के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में बरवा उपाध्याय गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में व्यापारी दिनेश गुप्ता की मौत के बाद मामला बिगड़ गया। पोस्टमार्टम के बाद भी परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं थे। जब यह जानकारी भाजपा सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल और थाना प्रभारी खुखुंदू दिग्विजय सिंह को विधायक ने जमकर फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में नशे में धुत ड्राइवर ने महिला को रौंदा, भागते समय दुकान और कार में भिड़ा

अधिकारियों पर भड़के विधायक, बोले… गुंडों पर लाठी क्यों नहीं चलाई

सोशल मीडिया पर विधायक के फटकारने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।वीडियो में विधायक पुलिस अधिकारियों से सवाल करते दिख रहे हैं कि “गुंडों पर लाठी क्यों नहीं चलाई गई”। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई आईडी राइफल क्लब के नाम से अवैध गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक ने आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग की। सदर विधायक ने चेतावनी दी कि अगर कारवाई नहीं हुई तो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। विधायक के आश्वासन के बाद ही परिजनों ने चौथे दिन मृतक व्यापारी का अंतिम संस्कार किया। इस घटना को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Hindi News / Deoria / BJP विधायक ने CO, थाना प्रभारी को जमकर फटकारा… चौथे दिन हुआ मृतक का अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो